Jeep Compass के अब तक बिके 20,000 यूनिट्स, जानें इस एसयूवी की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: April 4, 2018 11:46 AM2018-04-04T11:46:02+5:302018-04-04T12:23:21+5:30

Jeep Compass को कंपनी के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है।

Jeep India Sells 20,000 Units Of The Compass SUV Since Its Launch | Jeep Compass के अब तक बिके 20,000 यूनिट्स, जानें इस एसयूवी की खासियत

Jeep Compass के अब तक बिके 20,000 यूनिट्स, जानें इस एसयूवी की खासियत

Jeep India भारत में अपनी सबसे मशहूर एसयूवी Compass की अब तक 20,000 यूनिट्स बेच चुकी है। इस एसयूवी को 8 महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया था और कम समय में इस एसयूवी ने ये आंकड़ा छुआ है। Jeep Compass को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में बनी Jeep Compass को एक्सपोर्ट भी किया जाता है। Jeep Compass को कंपनी के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है।

अक्षय कुमार ने खरीदी Jeep Compass, जानें क्या है इस एसयूवी की खूबियां

कंपनी इन दिनों 'Jeep 4x4 Month' कैंपेन चला रही है जो 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 के बीच चलेगा। इसके तहत कोई भी ग्राहक जिसने 4x2 Jeep Compass बुक की है वो सिर्फ 50,000 रुपये अतिरिक्त भुगतान कर के 4x4 Limited वेरिएंट में अपग्रेड कर सकते हैं।

Jeep Compass Trailhawk की भारत में बुकिंग शुरू, जानें क्या है खासियत

इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविल फ्लिन ने कहा, 'Jeep 4x4 Month ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके ज़रिए ग्राहकों को Jeep Compass को अनुभव करने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा। हमने अब तक 20,000 यूनिट्स बेच चुके हैं जिससे हम काफी खुश हैं। हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए काम कर रहे हैं।'

Web Title: Jeep India Sells 20,000 Units Of The Compass SUV Since Its Launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे