Jeep जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी Compass के नए Limited Plus वेरिएंट को लॉन्च करेगी। कंपनी ने Jeep Compass Limited Plus की बुकिंग शुरू कर दी है। इस एडिशन को दशहरा के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने Jeep Compass Limited Plus की बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 51,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। Jeep Compass Limited Plus की डिलिवरी अक्टूबर के अंत तक शुरू की जाएगी।
स्पाई फोटो क्रेडिट: Autocar
Jeep Compass Limited Plus डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ आएगी। इसमें रेड पेंट पर ग्लॉस ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ लगाया गया है। साथ ही इस वेरिएंट में पैनारोमिक सनरूफ भी लगाया गया है। इसके अलावा यूनिक व्हील डिजाइन भी दिया गया है। Jeep Compass Limited Plus में टैन लेदर सीट, पावर एडजस्ट फंक्शन, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा होगा।
Jeep Compass Limited Plus के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। ये एसयूवी 173hp, 2.0-लीटर डीज़ल और 163hp, 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। Jeep Compass Limited Plus अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत से करीब 1.5 लाख रुपये महंगी होगी।