भारत की टॉप 10 बेस्ट माइलेज वाली कार, जानें इनकी खासियत और कीमत

By सुवासित दत्त | Published: December 15, 2017 12:07 PM2017-12-15T12:07:24+5:302017-12-15T12:22:58+5:30

एक नज़र उन 10 कारों पर जो देती हैं शानदार माइलेज। इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये या उससे कम है।

India's top 10 best fuel efficient cars | भारत की टॉप 10 बेस्ट माइलेज वाली कार, जानें इनकी खासियत और कीमत

भारत की टॉप 10 बेस्ट माइलेज वाली कार, जानें इनकी खासियत और कीमत

भारत में नई कार खरीदने के वक्त ग्राहक सबसे ज्यादा कार की माइलेज के बारे में पूछताछ करते हैं। ऐसे में कार कंपनियों की भी कोशिश होती है कि कार की माइलेज को बेहतर रखा जाए। इसके लिए कार कंपनियां कई नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर आप भी इन दिनों एक अच्छी माइलेज देने वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको उन टॉप 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेस्ट माइलेज देती हैं।


1. मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी ने इसी साल डिजायर को लॉन्च किया है जो स्विफ्ट डिजायर का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल है। मारुति सुजुकी डिजायर को पहले की तुलना में हल्के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये इंजन बेहतरीन माइलेज देता है। मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के दावे की मानें तो कार का डीज़ल वर्जन 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

माइलेज - 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 5.42 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. मारुति सुजुकी सियाज़ (SHVS)

जब बात माइलेज की हो तो मारुति सुजुकी हमेशा ही आगे रहती है। इसलिए इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी सियाज़ का है। मारुति सुजुकी डिजायर के पहले मारुति सुजुकी सियाज़ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार थी। मारुति सुजुकी सियाज के SHVS वर्जन में 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो 88.5 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों की मानें तो ये कार 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी सियाज़ की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के ज़रिए की जाती है।

माइलेज - 28.09 लाख रुपये
कीमत - 9.42 लाख रुपये से लेकर 11.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


3. मारुति सुजुकी बलेनो (डीज़ल)

इस लिस्ट के तीसरे पायदान पर भी मारुति सुजुकी की कार का ही कब्ज़ा है। मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी इस लिस्ट में शामिल है। कंपनी के मुताबिक मारुति सुजुकी बलेनो का डीज़ल वर्जन 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कार के डीज़ल वर्जन में 1.3-लीटर DDiS इंजन लगा है। इस कार को डिजायर और इग्निस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी बलेनो एक हिट मॉडल है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

माइलेज - 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 5.26 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये तक


4. होंडा जैज़ (डीज़ल)

इस लिस्ट के चौथे पायदान पर होंडा की एंट्री हुई है। होंडा जैज़ के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर i-DTEC इंजन लगा है जो 99 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल होंडा सिटी में भी किया जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक होंडा जैज़ डीज़ल 27.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कंपनी जल्द ही इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

माइलेज - 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.19 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. टाटा टियागो (डीज़ल)

टाटा टियागो भी इस लिस्ट में शामिल है। टाटा टियागो के डीज़ल वर्जन में 1.05-लीटर इंजन लगा है जो 69.04 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार 27.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। टाटा टियागो को बाज़ार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

माइलेज  - 27.19 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 3.21 लाख रुपये से लेकर 5.48 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

6. मारुति सुजुकी इग्निस (डीज़ल)

मारुति सुजुकी इग्निस को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया था। इस कार को सबसे पहले 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। मारुति सुजुकी इग्निस के डीज़ल वर्जन में 1.3-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जो मारुति के कई मॉडल्स में इस्तेमाल होता है। ये एक क्रॉसओवर कार है जिसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 और ह्युंडई ग्रैंड आई10 से है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार 26.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 26.80 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 4.56 लाख रुपये से लेकर 7.54 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


7. होंडा सिटी (डीज़ल)

होंडा की सबसे हिट कार होंडा सिटी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसी साल कार के फेसलिफ्ट मॉडल को बाज़ार में उतारा गया था। होंडा सिटी के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर iDTEC इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल होंडा जैज़, होंडा अमेज़ में भी होता है। कंपनी के दावे के मुताबिक होंडा सिटी डीज़ल 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 26 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 8.45 लाख रुपये से लेकर 13.42 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

8. फोर्ड एस्पायर (डीज़ल)

फोर्ड एस्पायर का डीज़ल वर्जन भी इस फेहरिस्त में है। कार में 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल फोर्ड इकोस्पोर्ट में भी किया जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोर्ड एस्पायर 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 5.41 लाख रुपये से लेकर 7.94 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

9. नई फोर्ड फीगो (डीज़ल)

इस लिस्ट में नई फोर्ड फीगो भी है जो फोर्ड एस्पायर का हैचबैक वर्जन है। इस कार में भी 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। ये कार एस्पायर की तरह ही 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 4.73 लाख रुपये से लेकर 7.62 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

10. होंडा अमेज़ (डीज़ल)

होंडा अमेज़ को सबसे पहले साल 2013 में लॉन्च किया गया था। ये भारत में होंडा की पहली डीज़ल कार थी। इस कार की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी डिज़ायर से है। होंडा अमेज़ के डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है जो 99 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये कार 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइलेज - 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत - 5.51 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Web Title: India's top 10 best fuel efficient cars

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे