लाइव न्यूज़ :

बड़ी-बड़ी कंपनियां भी नहीं सोच पाई होंगी, साधारण से शख्स ने बना डाली कोरोना से बचाव के लिए मोटरसाइकिल, तस्वीर देख आप भी समझ जाएंगे गणित

By रजनीश | Updated: April 30, 2020 19:38 IST

पार्थ ने कहा कि उनकी बनाई हुई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज करने में तीन घंटे लगते हैं, जिससे बाइक 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। उनकी इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने कहा, इसे एक बार चार्ज करने की लागत लगभग 10 रुपये आती है। 

Open in App
ठळक मुद्देपार्थ ने कोरोना के दौरान खुद के बचाव के लिए एक अनोखी मोटर साइकिल तैयार कर दी। इसके लिए पार्थ ने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके फ्रेम को बढ़ाकर बड़ा कर दिया जिससे जब बाइक में दो लोग बैठें तो उनके बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी रहे। पार्थ का कहना है कि अब वो अपनी आठ साल की बेटी के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए इस बाइक पर कहीं भी जा सकते हैं। इस वाहन को उन्होंने 'कोविड-19 बाइक' नाम दिया है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे ज्यादा फिजिकल डिस्टेंस (एक-दूसरे से शारीरिक दूरी) बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक व्यक्ति ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान इसी दूरी के महत्व को बताने के लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाई है जिसमें चालक और सवार के बीच एक मीटर की दूरी रहती है। इस अनोखे मॉडल को बनाने वाले पार्थ साहा की वहां के मुख्यमंत्री ने तारीफ भी की है।

कई बार बिना किसी बड़ी डिग्री और डिप्लोमा वाले लोग भी कुछ ऐसा अविष्कार कर देते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं। ऐसा ही अविष्कार किया है स्कूली पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले 39 साल के पार्थ साहा। 

पार्थ ने कोरोना के दौरान खुद के बचाव के लिए एक अनोखी मोटर साइकिल तैयार कर दी। इसके लिए पार्थ ने एक पुरानी बाइक खरीदी और उसके फ्रेम को बढ़ाकर बड़ा कर दिया जिससे जब बाइक में दो लोग बैठें तो उनके बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी रहे। 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पार्थ ने कहा कि उनका उद्देश्य इस बाइक को कॉमर्शियल प्रॉडक्ट के तौर पर लोकप्रिय करने का नहीं है और न ही उन्होंने इसके लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से किसी तरह की इजाजत ली है। लेकिन इसके जरिए वो लोगों को डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना चाहते हैं। 

पार्थ का कहना है कि अब वो अपनी आठ साल की बेटी के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए इस बाइक पर कहीं भी जा सकते हैं। इस वाहन को उन्होंने 'कोविड-19 बाइक' नाम दिया है। इसको बनाने के लिए उन्होंने इस बाइक के पेट्रोल इंजन को निकाल कर उसकी जगह 750 वॉट की डीसी मोटर लगा दिया और मोटर को पॉवर देने के लिए 48 वोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल किया। 

लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे इस वाहन से अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने और लाने के लिए इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं। साहा ने कहा, "मैं नहीं चाहता था कि वह स्कूल बस से आए या जाए, क्योंकि उसमें भीड़ होगी।" 

पार्थ ने कहा कि बैटरी को चार्ज करने में तीन घंटे लगते हैं, जिससे बाइक 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। उनकी इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने कहा, इसे एक बार चार्ज करने की लागत लगभग 10 रुपये आती है। साहा अपने इस नए वाहन में सड़कों पर यात्रा कर चुके हैं और लोग उनके इस आविष्कार को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।

पार्थ अपना खुद का यूट्यूब चैनल टेक्निकल पार्थ नाम से चलाते हैं। इनके 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं मिलियन व्यूज हैं। पार्थ ने बताया कि वो 50,000 रुपये अपने यूट्यूब चैनल से कमाते हैं। हालांकि पार्थ ने अपनी कोविड-19 बाइक को अभी तक अपने चैनल पर पोस्ट नहीं किया है।

टॅग्स :इलेक्ट्रिक बाइकइलेक्ट्रिक स्कूटरइलेक्ट्रिक व्हीकलत्रिपुराकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टतुम सिर्फ मेरी हो?, माता-पिता ने शादी कहीं और की तय, प्रेमी शोहेल मिया ने प्रेमिका जन्नत अख्तर की गोली मारी और खुद को उड़ाया

क्राइम अलर्टगांव में किसी की मौत के लिए जिम्मेदार?, जादू-टोना के शक में 63 वर्षीय आदिवासी नंदरानी देववर्मा और 59 वर्षीय जमुना पूर्ति की पीट-पीटकर हत्या, पश्चिमी सिंहभूम और त्रिपुरा की घटना

भारतत्रिपुरा में स्थानीय लोगों पर हमला करने के बाद 3 बांग्लादेशियों की हत्या, दिल्ली-ढाका विवाद बढ़ा

क्राइम अलर्टबच्ची को घूमाकर ला रहा हूं, 14 माह की मासूम से रेप के बाद हत्या और शव को धान के खेत में दफनाया, तीन घंटे बीत जाने के बाद जब नहीं आई तो

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें