ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अब फोटो भी होगी वायरल, सड़कों पर उतर चुके हैं 10 खुफिया फोटोग्राफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 15:17 IST2019-11-26T15:11:10+5:302019-11-26T15:17:59+5:30

ट्रैफिक नियमों को लेकर हाल ही 1 सितंबर से नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ है जिसमें कई मामलों में चालान की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है।

If traffic rules are broken then photo will go viral on social media this is new plan in noida | ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, अब फोटो भी होगी वायरल, सड़कों पर उतर चुके हैं 10 खुफिया फोटोग्राफर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनियम तोड़ने वालों और प्रदूषण फैलाने वालों के लिये जिला प्रशासन ने फोटोग्राफरों की एक टीम तैयार की है।कहा यह भी जा रहा है कि नियम तोड़ते हुये खीची गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच प्रसारित भी किया जाएगा।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान तो कटता ही है लेकिन अब सिर्फ चालान ही नहीं बल्कि आपका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। दरअसल ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों को कैमरे में कैद करने के लिये नोएडा जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने फोटोग्राफर की एक टीम उतारी है। इस टीम में 10 फोटोग्राफर शामिल हैं।

फोटोग्राफरों की यह टीम प्रदूषण फैलाने वालों की भी फोटो खींचेगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह के मुताबिक फोटोग्राफरों की टीम गोपनीय तरीके से अलग-अलग इलाकों में काम करेंगे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और प्रदूषण फैलाने वालों की फोटो खीचेंगे। 

बाद में इन्हीं खींची गई तस्वीरों के आधार पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने के आरोपियों पर परिवहन विभाग और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेंगे।

कहा यह भी जा रहा है कि नियम तोड़ते हुये खीची गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच प्रसारित भी किया जाएगा। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि लोग पर्यावरण सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग रहेंगे और नियमों को तोड़ेंगे नहीं।

अब तक इन फोटोग्राफरों की टीम ने 64 लोगों के फोटो खींचे हैं। ये सभी तस्वीरें आगे की कार्रवाई के लिये परिवहन विभाग को भेज दी गई हैं। 

English summary :
Violating the traffic rules, now not only the challan need to pay but your photo will also viral on social media. Noida District Administration and Transport Department has put a team of photographers to capture those people photo who break traffic rules.


Web Title: If traffic rules are broken then photo will go viral on social media this is new plan in noida

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे