कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मार्च महीने में अपनी 9 कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। लेकिन ध्यान रखें कि ये डिस्काउंट ह्युंडई की BS4 इंजन वाली कारों पर दी जा रही है। आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से देश भर में केवल BS6 इंजन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे। यही वजह है कि कंपनी अपने BS4 इंजन वाले कार स्टॉक को क्लियर कर लेना चाहती है।
ह्युंडई कंपनी की तरफ से दी जाने वाली छूट के तहत कारों पर 2.5 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इन कारों में ग्रैंड i10, ग्रैंड i10 निऑस, एलीट i20, सैंट्रो, क्रेटा, एक्सेंट, वरना, टक्सन और एलेंट्रा शामिल हैं। चलिए देखते हैं किस मॉडल पर कितनी छूट का फायदा लिया जा सकता है...
सेंट्रोह्युंडई की कार सेंट्रो देश की बेस्ट सेलिंग हेचबैक कार में से एक है। इस समय सेंट्रो को खरीदने पर आपको कुल 55,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह छूट सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल पर उपलब्ध है।
ग्रैंड i10ह्युंडई की ग्रैंड i10 पर कुल 75000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट भी कार के पेट्रोल इंजन पर दिया जा रहा है। यह कार ह्युंडई की सफल कारों में से भी एक है।
ग्रैंड i10 निऑसग्रैंड i10 निऑस (NIOS) पर कंपनी 55,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। फिलहाल यह ऑफर कार के डीजल इंजन पर दिया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि ग्रैंड i10 को कंपनी को बंद करने की भी तैयारी है और यही वजह है कि कंपनी ग्रैंड i10 निऑस को ग्रैंड i10 के मुकाबले खड़ा कर रही है।
एलीट i20ह्युंडई एलीट i20 पर कुल 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर आई20 के स्पोर्ट्ज प्लस (Sportz+) और उससे के ऊपर मॉडल पर दिया जा रहा है। खास बात यह है कि यह ऑफर कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है।
आई20 के एरा (Era) और मैग्मा प्लस (Magma+) वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की बचत होगी। यह ऑफर भी कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर दिया जा रहा है।
एक्सेंटह्युंडई एक्सेंट कार पर कंपनी की तरफ से 95,000 रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। इस कार के भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन पर ऑफर दिया जा रहा है।
क्रेटाकिसी समय बिक्री के मामले में एसयूवी कारों की लिस्ट में टॉप कारों में से एक ह्युंडई क्रेटा के BS4 इंजन वाले मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से यह ऑफर इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन पर मिल रहा है।
वरनाह्युंडई की सेडान कार वरना पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर वरना के पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडलों पर दिया जा रहा है।
एलेंट्रा ह्युंडई एलेंट्रा भी सेडान सेगमेंट की कार है। इस कार पर कंपनी 2.5 लाख रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। इस कार के भी पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडलों पर छूट दी जा रही है।
टक्सनह्युंडई टक्सन के पेट्रोल और डीजल मॉडलों की खरीद पर भी 2.5 लाख रुपये तक की जबरदस्त छूट दी जा रही है।