Hyundai Motor India Limited: 1 जनवरी 2025 को लगेगा करंट?, कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा, असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2024 12:32 PM2024-12-05T12:32:17+5:302024-12-05T12:33:15+5:30

Hyundai Motor India Limited: कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है।

Hyundai Motor India Limited price increase Rs 25000 Current imposed January 1, 2025 impact all models of 2025 | Hyundai Motor India Limited: 1 जनवरी 2025 को लगेगा करंट?, कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा, असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा

file photo

Highlightsमूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है।मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी।एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Motor India Limited: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की वृद्धि की बृहस्पतिवार को घोषणा की। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा, कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी।

मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा। गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा ‘‘ बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े।’’ वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है।

Web Title: Hyundai Motor India Limited price increase Rs 25000 Current imposed January 1, 2025 impact all models of 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे