बड़ी और लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक एक्सट्रीम (Xtreme) का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। इसके साथ ही यह बात भी सामने आने लगी है कि हीरो ने भारत में 150cc सेगमेंट वाली बाइक्स से किनारा कर लिया है।
कंपनी के इस फैसले के पीछे बाइक की कम डिमांड को बताया जा रहा है। कंपनी ने नवंबर 2019 में इस बाइक की 1,237 यूनिट्स डीलरशिप्स को सप्लाई किया था। Xtreme Sports बाइक में 149.2cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 15.6bhp पावर और 13.50Nm टॉर्क जनरेट करता है।
करिज्मा पर भी खतरा-हीरो की महंगी बाइकों में से एक करिज्मा ZMR की बिक्री न होने की वजह से कंपनी इस बाइक को भी बंद कर रही है। Karizma ZMR को कंपनी BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। यह बाइक दो वेरियंट- करिज्मा और करिज्मा जेडएमआर नाम से उपलब्ध थी। इनमें 223cc का इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 20 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 19.7 Nm जेनरेट करता है। जेडएमआर वेरियंट में पहले से ही फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी दी जाती रही है, जबकि स्टैंडर्ड करिज्मा में कार्ब्युरेटर सिस्टम है।
नए सेगमेंट पर टिकी हीरो की नजरकम डिमांड के चलते कंपनी करिज्मा और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स को बंद करने का फैसला लेने के बाद अब कंपनी 150cc सेगमेंट से बाहर हो गई है। अब कंपनी 300cc से ज्यादा सेगमेंट वाली प्रीमियम बाइक्स पर फोकस करेगी। हीरो कंपनी BS6 को अपनाने में भी काफी आगे रही है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में BS6 स्प्लेंडर iSmart लॉन्च कर दिया था और यह कंपनी की पहली BS6 बाइक भी थी।