देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200 (XPulse 200) के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। सबसे कम कीमत में आने वाली इस एडवेंचर बाइक के डिजाइन में पुराने मॉडल के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
यह नई एक्स पल्स लुक के मामले में पुराने मॉडल वाली बाइक जैसी ही दिखती है। लेकिन इसमें इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड किया गया है।
फीचर्सबाइक में रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं।
इस बाइक में दिए गए मेटल बैश प्लेट, नकल गार्ड और नॉबी टायर इसके शानदार एडवेंचर बाइक बनाते हैं। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ-स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
कलर ऑपशनहीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को सिर्फ एक ही वर्जन में पेश कर रही है। लेकिन नई BS6 XPulse 200 को 5 रंग के विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसमें व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड, और पैंथर ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं।
इंजनयह बाइक 199.6 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8,500 rpm पर 18 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इंजन में एक बड़ा कैटालिटिक कन्वर्टर भी दिया है। साथ ही थोड़े बड़े एग्जॉस्ट के लिए अलग संप गार्ड भी दिया गया है जिसे अब इंजन के नीचे लगाया जाता है।
ब्रेक और सस्पेंशलसस्पेंशन की बात करें तो इसके 190 mm फ्रंट-व्हील में 37 mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। इसके साथ ही एक बॉक्स-टाइप स्विंगआर्म के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनो शॉक भी मिलता है।
वहीं ब्रेकिंग के लिए, नई हीरो एडवेंचर बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ 276 mm फ्रंट और 220 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 220 mm है।