लाइव न्यूज़ :

इस नई कार को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद, टाटा, महिंद्रा सब पीछे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 09:19 IST

साल 2019 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कुछ खास नहीं रहा। कंपनियों को कारों पर भारी छूट देना पड़ा उसके बाद भी दीवाली को छोड़कर बाद के महीनों में भी बिक्री के आंकड़े कुछ खास बढ़े नहीं। लेकिन कुछ कार ऐसी भी रहीं जिनको मंदी ने छुआ भी नहीं...

Open in App
ठळक मुद्देटाटा हैरियर की साल भर में जितनी बिक्री हुई, उससे ज्यादा हेक्टर छह महीने में ही बिक गई।साल 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही, जबकि हेक्टर की 6 महीने में ही 15,930 यूनिट बिक गईं।

चीन की कार निर्माता SAIC के मालिकाना हक वाले ब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर (MG Motor) ने भारत में पिछले साल अपनी एसयूवी हेक्टर (Hector) लॉन्च किया था। यह कार जून 2019 में लॉन्च की गई थी। हेक्टर की बिक्री का अच्छा प्रदर्शन रहा। यही वजह है कि हेक्टर साल 2019 की दूसरी छमाही में बिक्री के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नंबर-1 एसयूवी बन गई।

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच कुल 15,930 हेक्टर कारें बिकी हैं। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही महिंद्रा की XUV500 जिसकी कुल 6,962 यूनिट बिक्री रही। तीसरे और चौथे नंबर की बात करें तो टाटा की हैरियर और जीप कंपस की बिक्री क्रमश: 5836 यूनिट और 3951 यूनिट रही।

हालांकि साल 2019 भारत में ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा। एक तरफ जहां कई दिनों तक प्रॉडक्शन बंद रहा वहीं इस सुस्ती के चलते कई लोगों की नौकरियां भी गईं। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मंदी का असर बाकी कंपनियों पर तो दिखा लेकिन हेक्टर की बिक्री पर इसका असर नहीं पड़ा। लॉन्चिंग के बाद से पूरे छह महीने तक हेक्टर ने बिक्री ने अपनी रफ्तार बनाए रखी वहीं जबकि इसकी सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही टाटा हैरियर सेल्स के मामले में काफी पीछे रही। 

हालांकि हेक्टर और उसी के आसपास लॉन्च हुई किया की सेल्टॉस के बारे में ये कहा जाता रहा है कि इनकी बिक्री में गिरावट दर्ज करने या आंकलन के लिए पुराना कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। क्योंकि ये दोनों ही गाड़ियां पिछले कुछ ही महीनों में लॉन्च हुई हैं। 

जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच चारों एसयूवी की पिछले 6 महीनों की बिक्री

कार/मॉडलजुलाईअगस्तसितंबरअक्टूबरनवंबरदिसंबरदूसरी छमाही में कुल बिक्री
एमजी हेक्टर1,5082,0182,6083,5363,2393,02115,930
महिंद्रा एक्सयूवी5001,1169681,1201,3789811,3996,962
टाटा हैरियर7406359411,2587621,5075,836
जीप कंपस5096056038546387423,951

एक और आंकड़ा यह है कि टाटा हैरियर की साल भर में जितनी बिक्री हुई, उससे ज्यादा हेक्टर छह महीने में ही बिक गई। साल 2019 में टाटा हैरियर की कुल बिक्री 15,276 यूनिट रही, जबकि हेक्टर की 6 महीने में ही 15,930 यूनिट बिक गईं। इन आंकड़ों के मुताबिक हेक्टर की बिक्री हैरियर से 654 यूनिट ज्यादा रही। बात करें इन कारों के इंजन की तो हैरियर और एक्सयूवी500 सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं, जबकि हेक्टर और जीप कंपस पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।

टॅग्स :एमजी मोटरटाटा हैरियरएसयूवीमहिंद्राजीप कम्पास
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारजीएसटी दर बदलावः वाहनों कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये की कटौती, किआ, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस की घोषणा

कारोबारबोलेरो/नियो में 1.27, एक्सयूवी3एक्सओ में 1.56, थार में 1.35 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 सितंबर से पहले दिया गिफ्ट

क्राइम अलर्टVIDEO: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ड्राइवर ने लोगों पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, 2 की मौत; 3 घायल

क्राइम अलर्टJaipur: रिटायर्ट सेना के अधिकारी को कार से कुचलने वाली महिला जमानत पर रिहा, हादसे में 64 वर्षीय शख्स की गई जान

क्राइम अलर्टJaipur hit-and-run: जयपुर में SUV का कहर, शख्स को कुचलकर चालक फरार; लोगों में आक्रोश

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें