लाइव न्यूज़ :

बाजार में खुशखबरीः जून में कुल 147368 कारों की बिक्री, मई में संख्या 46555, जानें आंकड़े

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:53 IST

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जून में कुल 1,47,368 कारों की बिक्री की। मई में यह संख्या 46,555 थी।

Open in App
ठळक मुद्देडीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली।डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 इकाई था।महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

नई दिल्लीः कोविड-19 की दूसरी लहर से पैदा हुई बाधाओं से उबरते हुए मारुति सुजुकी, ह्यूंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, किया, टोयोटा और होंडा सहित शीर्ष कार निर्माता कंपनियों ने जून में यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जून में कुल 1,47,368 कारों की बिक्री की। मई में यह संख्या 46,555 थी। एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली।

डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू मोर्चे पर उसने डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 इकाई था। कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में बढ़कर 17,439 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 4,760 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड सहित अन्य सभी खंडों में बिक्री में इजाफा हुआ।

प्रतिद्वंदी कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने जून में कुल 54,474 कारों की बिक्री की। मई में यह संख्या 30,703 थी। जून में कंपनी की थोक बिक्री 40,496 इकाई थी जबकि मार्च में यह संख्या 25,001 थी। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, "बाजारों के खुलने और ग्राहकों की भावना में सुधार के साथ, कंपनी ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने एवं उससे ऊपर जाने के लिए नवोन्मेषी तथा विश्व स्तर के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है।"

मई में यह संख्या 8,004 थी

घरेलू कार कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री जून में 24,110 इकाई रही, जबकि मई में यह 15,181 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। जून में उसने 16,913 कारें बेचीं जबकि मई में यह संख्या 8,004 थी।

कंपनी के सीईओ (ऑटोमोटिव संभाग) विजय नकरा ने कहा, "चरणबद्ध तरीके से बाजार के खुलने के साथ हम शहरी एवं ग्रामीण दोनों इलाकों में मांग में वृद्धि देख रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुझान सभी वर्गों एवं बाजारों में बना रहेगा।" एमजी मोटर इंडिया ने भी जून में 3,558 कारों की बिक्री के साथ वृद्धि दर्ज की। उसने मई में 1,016 कारें बेची थीं। इसी तरह किया इंडिया ने भी बताया कि जून 2021 में उसकी कारों की थोक बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान कंपनी ने 15,015 कारें बेचीं जबकि मई में यह संख्या 11,050 थी।

भविष्य को लेकर आशान्वित

कंपनी ने पिछले महीने अपने सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल कारों की क्रमश: 8,549, 5,963 और 503 इकाइयां बेचीं। किया इंडिया के मुख्य बिक्री एवं व्यापार रणनीति अधिकारी टाए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में ग्राहकों की भावना में सुधार के संकेत दिखे हैं और हम भविष्य को लेकर आशान्वित बने हुए हैं।"

50 प्रतिशत कम पर बनाए रखा

वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि जून महीने में उसके कारों की थोक बिक्री मई की तुलना में बढ़ गयी और उसने कुल 4,767 कारें बेचीं। कंपनी ने मई में 2,032 कारें बेची थीं। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने एक बयान में कहा, "जून में डीलरशिप के लिए रवाना की गयी कारों की संख्या हमारे उत्पादन के अनुरूप थी जिसे हमें कोविड से पहले के स्तर से 50 प्रतिशत कम पर बनाए रखा है।"

उन्होंने कहा, "कई राज्यों में लॉकडाउन हटने और ज्यादातर बाजारों में डीलर आउटलेट दोबारा खुलने के साथ हमें इस महीने से कारों की बिक्री के और जोर पकड़ने की उम्मीद है और हम इसी के अनुसार अपना दैनिक उत्पादन बढ़ाएंगे।" निसान मोटर इंडिया ने भी बृहस्पतिवार को कहा कि जून, 2021 में उसकी थोक बिक्री में मई से तीन गुना वृद्धि हुई और उसने 3,503 कारें बेचीं। कंपनी ने इस साल मई में 1,235 कारों की थोक बिक्री की थी। 

टॅग्स :कारमारुति सुजुकीटाटामहिंद्रादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें