'Harrier' हो सकता है Tata HX5 कॉन्सेप्ट एसयूवी का नाम, जानें क्या है खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: July 9, 2018 15:46 IST2018-07-09T15:46:21+5:302018-07-09T15:46:21+5:30

Tata Harrier में 2.0-लीटर, मल्टी-जेट डीज़ल इंजन लगा हो सकता है।

Final Model Of Tata H5X Concept To Be Named ‘Harrier’ | 'Harrier' हो सकता है Tata HX5 कॉन्सेप्ट एसयूवी का नाम, जानें क्या है खासियत

'Harrier' हो सकता है Tata HX5 कॉन्सेप्ट एसयूवी का नाम, जानें क्या है खासियत

2018 ऑटो एक्सपो के दौरान देश की मशहूर ऑटमोबिल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी Tata HX5 के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। Tata HX5 को अगले साल तक भारतीय बाज़ार में उतारा जा सकता है। खबर है कि कंपनी Tata HX5 कॉन्सेप्ट का नाम 'Tata Harrier' रखने पर विचार कर रही है। कंपनी जल्द ही Tata HX5 कॉन्सेप्ट के नाम की घोषणा करने वाली है। मज़ेदार बात ये है कि ग्लोबल मार्केट में Toyota Harrier के नाम से एक मिड-साइज़ क्रॉसओवर पहले से ही उपलब्ध है। दरअसल 'Harrier' एक पक्षी का नाम है। 

Tata Harrier कंपनी के न्यू-जेनेरेशन IMPACT 2.0 फिलॉसफी पर तैयार होने वाला पहला प्रोडक्ट होगी। ये एसयूवी Land Rover Discovery Sport के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करेगी। भारतीय बाज़ार में Tata HX5 (Tata Harrier) का मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Tucson से होगा।

छोटी कार की बड़ी यादें, कभी ना भूलने वाली दास्तां है मेरी 'नीलोफर'

Tata Harrier में 2.0-लीटर, मल्टी-जेट डीज़ल इंजन लगा हो सकता है। खबर है कि इस एसयूवी में Jeep Compass वाला 9-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट लगाया जाएगा। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Tata Harrier में हाई-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, एलॉय व्हील और स्मोक्ड हेडलैंप लगाए जाएंगे।

Web Title: Final Model Of Tata H5X Concept To Be Named ‘Harrier’

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे