Goldstone BYD ने भारत में लॉन्च की 200 किलोमीटर रेंज वाली अर्बन इलेक्ट्रिक बस

By सुवासित दत्त | Updated: June 6, 2018 10:46 IST2018-06-06T10:46:40+5:302018-06-06T10:46:40+5:30

इस बस को 'फीडर' बस की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक मेड-इन-इंडिया बस है जिसे नेपाल भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।

Electric Urban Bus With Over 200 km Range Launched In India By Goldstone BYD | Goldstone BYD ने भारत में लॉन्च की 200 किलोमीटर रेंज वाली अर्बन इलेक्ट्रिक बस

Goldstone BYD ने भारत में लॉन्च की 200 किलोमीटर रेंज वाली अर्बन इलेक्ट्रिक बस

HighlightsGoldstone BYD eBuzz K6 का अनावरण केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते ने कियास इलेक्ट्रिक बस को Lithium Ion Phosphate बैटरी से लैस किया गया है Goldstone BYD eBuzz K6 इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है

चीन की बड़ी कंपनी BYD के साथ मिलकर Goldstone Infratech ने मंगलवार को भारत में एक अर्बन इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च किया। इसे eBuzz K6 नाम दिया गया है और ये एक 7-मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस है। इस बस की खासियत ये है कि ये एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।  Goldstone BYD eBuzz K6 का अनावरण केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते ने किया।

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा होगा ग्रीन नंबर प्लेट, सरकार ने दी मंज़ूरी

इस बस को 'फीडर' बस की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक मेड-इन-इंडिया बस है जिसे नेपाल भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बस को Lithium Ion Phosphate बैटरी से लैस किया गया है। इस बैटरी को BYD ने तैयार किया है जो पूरे विश्व में Li-On Phosphate बैटरी बनाने के लिए मशहूर है। 

इलेक्ट्रिक मोटर और बस में लगी बैटरी  मिलकर 241 बीएचपी का पावर और 1500Nm का टॉर्क जेनेरेट करते हैं। बस की ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसके चारों चक्कों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा इस बस में एबीएस की सुविधा भी दी गई है। Goldstone BYD eBuzz K6 इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है। बस में पैसेंजर के कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

भारत अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं: फॉक्सवैगन

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विस्तार के प्रति गंभीर है और इस दिशा में तेज़ी से काम कर रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को हम हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए रास्तें भी तलाश रहे हैं ताकि इसे जल्द से जल्द देशभर में पूरी तरह से लागू किया जा सके।'

Web Title: Electric Urban Bus With Over 200 km Range Launched In India By Goldstone BYD

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे