भारत अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं: फॉक्सवैगन

By भाषा | Published: March 15, 2018 08:25 PM2018-03-15T20:25:55+5:302018-03-15T20:25:55+5:30

फॉक्सवैगन का कहना है कि भारत को स्पष्ट करना होगा कि उसे कौन सी तकनीक चाहिए।

volkswagen-electric-vehicles-india | भारत अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं: फॉक्सवैगन

भारत अभी ई-वाहनों के लिए तैयार नहीं: फॉक्सवैगन

मुनीष शेखावत

जिनीवा, 15 मार्च: वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन का कहना है कि ई- वाहनों को पूरी तरह अपनाने के लिए भारत‘ अभी वास्तव में तैयार’ नहीं है। हालांकि सरकार का इसको अपने एजेंडा में रखना एक अच्छा कदम है। फॉक्सवैगन का कहना है कि भारत को स्पष्ट करना होगा कि उसे कौन सी तकनीक चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने ई- वाहनों का व्यापक स्तर पर उत्पादन करने की योजना घोषित की है। वह2022 के अंत तक16 स्थानों पर बैटरी चालित वाहनों का उत्पादन करने लगेगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एंड्रियास लौयरमन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि सरकार का इसे (ई- वाहन) अपने एजेंडा में रखना एक अच्छा कदम है। यह भारत के लिए निश्चित तौर पर आवश्यक है।’’ 

उनसे भारत में कंपनी की ई- वाहन योजनाओं को लेकर प्रश्न किया गया था। हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि भारत इस समय ऐसे कदम के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। प्रौद्योगिकी के स्तर पर भी भारत को यह स्पष्ट करना होगा कि उसे किस तरह की तकनीक चाहिए।’’ 

कंपनी के ई- वाहनों की तकनीक और भारतीय बाजार के सामंजस्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम अपने ई- वाहनों की प्रौद्योगिकी और भारतीय बाजार की तुलना करते हैं तो हमें लगता है कि यह यहां( भारत में) के लिए अभी थोड़ा जल्दी है।’’ हाल ही में भारत सरकार के थिंकटैंक नीति आयोग ने कहा कि भारत में अलग से ई- वाहन नीति की जरुरत नहीं है और प्रौद्योगिकी को नियम- विनियमों से नहीं बांधा जाना चाहिए।

कंपनी के भारत में अपने ई- वाहन नहीं पेश करने के बारे में लौयरमन ने कहा कि इसका एक और कारण नये आयात शुल्क हैं जो निश्चित तौर पर हमारी रणनीति के हिसाब से उचित नहीं बैठते। यह स्पष्ट तौर पर यूरोपीय वाहन कंपनियों के खिलाफ है और यह स्वीकार्य नहीं है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में अपने वाहनों का शुल्क बढ़ाने का निर्णय नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि2018-19 के बजट में भारत सरकार ने पुर्जा- पुर्जा करके आयात किए जाने वाले वाहनों पर आयात शुल्क10% से बढ़ाकर15% कर दिया है।

Web Title: volkswagen-electric-vehicles-india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे