भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा होगा ग्रीन नंबर प्लेट, सरकार ने दी मंज़ूरी

By सुवासित दत्त | Published: May 10, 2018 11:38 AM2018-05-10T11:38:29+5:302018-05-10T11:38:29+5:30

ज़ीरो एमिशन वाली सभी गाड़ियों पर ग्रीन लाइसेंस प्लेट लगाया जाएगा।

Electric Vehicles To Get Green Number Plates In India | भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा होगा ग्रीन नंबर प्लेट, सरकार ने दी मंज़ूरी

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा होगा ग्रीन नंबर प्लेट, सरकार ने दी मंज़ूरी

Highlightsसभी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और 4-व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ग्रीन नंबर प्लेट लगा होगाप्राइवेट इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ग्रीन प्लेट पर सफेद से नंबर लिखा होगाकमर्शियल गाड़ियों पर ग्रीन प्लेट पर पीले रंग से नंबर लिखा होगा

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर काफी कुछ चल रहा है। केंद्र सरकार भी लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर गंभीर कदम उठा रही है और जल्द से जल्द देश को इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार करने की कोशिशों में जुटी है। सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पहचान अलग रखने के लिए एक नया कदम लिया है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ग्रीन नंबर प्लेट लगाने को लेकर सरकार ने अपनी मंज़ूरी दे दी है। 

दिल्ली की सड़कों पर जल्द नज़र आएंगी 1000 इलेक्ट्रिक बसें, AAP सरकार ने पूरी की तैयारी

ज़ीरो एमिशन वाली सभी गाड़ियों पर ग्रीन लाइसेंस प्लेट लगाया जाएगा। प्राइवेट इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ग्रीन लाइसेंस प्लेट पर सफेद से नंबर लिखा होगा वहीं, कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ग्रीन प्लेट पर पीले कलर में नंबर लिखा होगा। ये इलेक्ट्रिक बसों और अन्य कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी लागू होगा। फिलहाल, टाटा मोटर्स और महिंद्रा देश में प्राइवेट और कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण कर रही हैं।

अब दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लगे होंगे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट

ग्रीन नंबर प्लेट लगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन गाड़ियों को पार्किंग एरिया में पहले तवज्जो दी जाएगी और इन्हें उन रास्तों पर भी एंट्री मिल सकेगी जहां अन्य कारें नहीं जा सकतीं। साथ ही टोल बूथों पर भी इन्हें छूट दी जाएगी। वहीं, कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को परमिट में छूट मिल सकती है। इससे ई-रिक्शा, ई-बस और ई-टैक्सियों को बढ़ावा मिलेगा।

देश के 11 शहरों को सरकार का तोहफा, इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर करेगी बड़ा निवेश

ग्रीन लाइसेंस प्लेट के अलावा केंद्र सरकार 16-18 साल के उम्र वाले लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए लाइसेंस में छूट भी दे सकती है। फिलहाल, 16-18 साल की उम्र के बिना लाइसेंस वाले राइडर 50सीसी के नीचे के मोपेड ही चला सकते हैं।

Web Title: Electric Vehicles To Get Green Number Plates In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे