लाइव न्यूज़ :

साल 2020 तक दिल्ली में आ जाएंगे BS-6 वाहन, वायु प्रदूषण में आएगी भारी कमी: प्रकाश जावड़ेकर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2019 14:55 IST

जावड़ेकर का बयान ऐसे समय आया है जब महीने भर पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर का प्रदूषण कम हो रहा है और राजधानी इस बात की गवाह है कि हवा में PM 2.5 की उपस्थिति में 25 परसेंट की गिरावट देखी गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देजावड़ेकर ने त्योहारों में लोगों को पटाखे फोड़ने से बचने को कहा और बताया कि इससे हवा प्रदूषित होती है।उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि बच्चे खुद माता-पिता से पटाखे न खरीदने के लिये कहेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल 2020 तक दिल्ली में BS-6 एमिशन वाले वाहन आ जाएंगे और इससे वायु प्रदूषण में कमी आ जाएगी।

BS-6 वाहन भले ही अप्रैल 2020 तक दिल्ली में आएं लेकिन BS-6 पेट्रोल-डीजल पहले से दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है। एक कॉफ्रेंस में जावडेकर ने कहा कि इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भारी कमी आएगी।

जावड़ेकर ने कहा कि 2006 से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है लेकिन 2014 तक इस बारे में न तो बात की गई और न ही इसे सुधारने के लिये कोई काम किया गया। 2015 में एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग स्टेशन लाया गया। वर्तमान में 113 AQI इंडेक्स मॉनिटरिंग स्टेशन दिल्ली/एनसीआर में हैं 29 और जल्द ही स्थापित किये जाएंगे।

जावड़ेकर ने त्योहारों में लोगों को पटाखे फोड़ने से बचने को कहा और बताया कि इससे हवा प्रदूषित होती है। मुझे विश्वास है कि बच्चे खुद माता-पिता से पटाखे न खरीदने के लिये कहेंगे।

जावड़ेकर का बयान ऐसे समय आया है जब महीने भर पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर का प्रदूषण कम हो रहा है और राजधानी इस बात की गवाह है कि हवा में PM 2.5 की उपस्थिति में 25 परसेंट की गिरावट देखी गयी है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पिछले कुछ सालों में उठाये गए कदम सही दिशा में काम करते दिख रहे हैं। इसके लिये हम केंद्र सरकार, एमसीडी, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हैं।

केजरीवाल ने यह भी कहा था कि राजधानी को हर साल 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चुनौती का सामना करना पड़ता है। जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से निकलने वाले धुंये से दिल्ली में स्मॉग छा जाता है और इसे गैस चैंबर में बदल देता है।

टॅग्स :प्रकाश जावड़ेकर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 350 से ज्यादा सीट जीतेंगी, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-नौ साल में स्थिरता और विकास के साथ-साथ गरीबों का कल्याण

भारतब्लॉग: मोदी सरकार की नई टीम से क्यों हुए दिग्गज बाहर? अंदरखाने से आ रही अलग-अलग कहानी

भारतपीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ की बैठक, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भारतभाजपा संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे पांच नेता बने मंत्री, पार्टी में काम करेंगे रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर

भारतModi Cabinet Expansion 2021: एक फोन कॉल और 11 मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें