लाइव न्यूज़ :

पेट्रोल-डीजल और CNG नहीं अब HCNG से चलेंगी कार, बस, ट्रक, मिलेगा बेहतर माइलेज

By रजनीश | Updated: July 26, 2020 06:33 IST

पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण के चलते और नए ईंधन विकल्पों को लेकर लंबे समय से तरह-तरह के प्रयास जारी हैं। इसी के विकल्प के तौर पर सीएनजी को अपनाया गया। अब एचसीएनजी को उपयोग में लाने की बात चल रही है।

Open in App
ठळक मुद्देईंधन में CNG को सबसे ज्यादा व्यवहारिक माना गया है, खास कर तब जब देश के कई शहरों में सीएनजी स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर है।एचसीएनजी एक तरह से सीएनजी ही है लेकिन इसमें हाइड्रोजन मिलाया जाता है। एचसीएनजी में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन मिला होता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट ऑर्डर जारी किया है जिसमें ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में हाइड्रोजन एनरिच्ड कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (एचसीएनजी-HCNG) या कहें हाइड्रोजन सीएनजी को शामिल करने पर सुझाव मांगे गए हैं। इससे केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1979 में संशोधन होगा।

वैकल्पिक ईंधन की तलाशदरअसल नए वैकल्पिक ईंधनों पर देश में समय-समय पर चर्चा होती रही है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी एक विकल्प के तौर पर सामने आया। अब HCNG को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। 

HCNG  में होता है हाइड्रोजन का मिश्रणएचसीएनजी एक तरह से सीएनजी ही है लेकिन इसमें हाइड्रोजन मिलाया जाता है। एचसीएनजी में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन मिला होता है। यह मिश्रण उन भारी वाहनों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकेगा जो सीएनजी से चलते हैं।ईंधन में CNG को सबसे ज्यादा व्यवहारिक माना गया है, खास कर तब जब देश के कई शहरों में सीएनजी स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर है।

कम होगा जहरीला उत्सर्जनएक्सप्रेस ड्राइव की खबर के मुताबिक रिसर्चर्स का दावा है कि HCNG में इस्तेमाल कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), मीथेन, और हाइड्रोकार्बन (THC) के उत्सर्जन को कम करने का गुण है। यह ईंधन की खपत के मामले में सीएनजी से भी बेहतर है।

HCNG किट के साथ रेट्रोफिटेड 50 बसों के साथ दिल्ली में शुरुआती पायलट परीक्षण होगा। दरअसल पायलट प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली को इसलिए भी चुना जा सकता है, क्योंकि यहां सीएनजी बसों, सीएनजी पंपों का बड़ा नेटवर्क है। और बहुत थोड़े से बदलाव के साथ एचसीएनजी को रोल आउट किया जा सकता है।

टॅग्स :फ्यूल एफिशिएंसी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारFlex-fuel vehicles: फ्लेक्स-फ्यूल वाहन पर जीएसटी 12 प्रतिशत करो, गडकरी ने राज्यों के वित्त मंत्रियों से समर्थन देने को कहा, फ्लेक्स फ्यूल वाहन क्या?

विश्वIsrael-Hamas-War: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, मध्य पूर्व में चल रहे संकट से ईंधन की कीमतों को लेकर चिंता बढ़ी

कारोबारATF Price: अब सस्ता होगा हवाई सफर, जेट ईंधन की कीमत में हुई भारी कटौती

कारोबारजेट ईंधन की कीमत में हुई 2.2 फीसदी की कटौती, साल में दूसरी बार दर्ज की गई गिरावट

भारत40 फीसदी भारतीयों की स्वच्छ ईंधन तक पहुंच नहीं, हर पांचवां भारतीय खुले में शौच करता है, NFHS रिपोर्ट में खुलासा

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें