ATF Price: अब सस्ता होगा हवाई सफर, जेट ईंधन की कीमत में हुई भारी कटौती

By मनाली रस्तोगी | Published: August 1, 2022 11:53 AM2022-08-01T11:53:27+5:302022-08-01T11:55:34+5:30

गौरतलब है कि इस साल दरों में यह तीसरी कटौती है। पिछले पखवाड़े में बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय तेल दरों की दरों के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन किया जाता है।

Jet fuel price slashed by 12 percent after two point two percent cut in July | ATF Price: अब सस्ता होगा हवाई सफर, जेट ईंधन की कीमत में हुई भारी कटौती

ATF Price: अब सस्ता होगा हवाई सफर, जेट ईंधन की कीमत में हुई भारी कटौती

Highlightsजेट ईंधन की कीमतों में 3 जून को 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी।16 जुलाई को तेल विपणन कंपनियों ने 2.2 प्रतिशत घटाकर 138,147.93 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी थी।एटीएफ की कीमत में कमी से एयरलाइंस के लिए परिचालन लागत कम हो जाएगी और जेट ईंधन एयरलाइन की परिचालन लागत का 40 प्रतिशत तक हो जाएगा।

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 12 फीसदी की कमी कर 1.21 लाख रुपए प्रति किलोलीटर कर दी। कीमत में नई कटौती 16 जुलाई को एटीएफ की कीमतों में 2.2 प्रतिशत की गिरावट के 15 दिन बाद आई है। दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,38,147.93 रुपए प्रति किलोलीटर से घटकर अब 121,915.57 रुपए हो गई है।

कोलकाता में जेट ईंधन की कीमत अब 128,425.21 रुपए है, जबकि मुंबई में 120,875.86 रुपए और चेन्नई में 126,516.29 रुपए हो गई है। इसके अलावा महानगरों में अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने वाली घरेलू एयरलाइनों के लिए जेट ईंधन की कीमतें होंगी: दिल्ली 1,161.28/किलोलीटर डॉलर, कोलकाता 1,201.42/किलोलीटर डॉलर, मुंबई 1,157.52/किलोलीटर डॉलर और चेन्नई 1,156.67/किलोलीटर डॉलर।

गौरतलब है कि इस साल दरों में यह तीसरी कटौती है। पिछले पखवाड़े में बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय तेल दरों की दरों के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन किया जाता है। इससे पहले 16 जुलाई को तेल विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमतें 3,084.94 रुपए प्रति किलोलीटर या 2.2 प्रतिशत घटाकर 138,147.93 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी थी, जो अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट को दर्शाता है। 

यही नहीं, जेट ईंधन की कीमतों में 3 जून को 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी, जो कीमतों में 10 दौर की बढ़ोतरी के बाद पहली कमी थी और इस साल में पहली बार थी। एटीएफ की कीमत में कमी से एयरलाइंस के लिए परिचालन लागत कम हो जाएगी और जेट ईंधन एयरलाइन की परिचालन लागत का 40 प्रतिशत तक हो जाएगा। इस साल जून में कीमतें बढ़कर 141,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर (141.23 रुपए प्रति लीटर) हो गई थीं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर दरों को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के लिए एटीएफ की कीमतों में अब तक की सबसे तेज 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई। दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 19,757.13 रुपए प्रति किलोलीटर या 16.26 प्रतिशत बढ़कर 1,41,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर (141.2 रुपए प्रति लीटर) हो गई।

Web Title: Jet fuel price slashed by 12 percent after two point two percent cut in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे