आज लॉन्च होगी 6वें जेनरेशन की होंडा एक्टिवा, दिए जाएंगे ये खास फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2020 11:46 IST2020-01-15T11:46:21+5:302020-01-15T11:46:21+5:30

एक्टिवा 6G में नई एलईडी हेडलाइट, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है।

BS6 Honda Activa 6G To Launch Today In India Details | आज लॉन्च होगी 6वें जेनरेशन की होंडा एक्टिवा, दिए जाएंगे ये खास फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएक्टिवा 6G के लीक डॉक्युमेंट के मुताबिक संभावना है कि कंपनी एक्टिवा 6G में कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी प्रदान कर सकती है।ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा।

होंडा (Honda) आज एक्टिवा 6G (Activa 6G) स्कूटर लॉन्च करेगा। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा का छठा जेनरेशन मॉडल है। एक्टिवा के नाम में दिया गया G इसके जेनरेशन को दर्शाता है। 6वें जेनरेशन की एक्टिवा 5वें जेनरशेन की एक्टिवा 5G आने के करीब 2 साल बाद लॉन्च हो रही है। होंडा एक्टिवा 6G में BS6 एमिशन पर आधारित इंजन दिया जाएगा। इसके साथ स्कूटर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई नए और अपडेटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नए ऐक्टिवा के कुछ फीचर बीएस6 इंजन वाले ऐक्टिवा 125 से लिए जाएंगे।

एक्टिवा 6G के लीक डॉक्युमेंट के मुताबिक संभावना है कि कंपनी एक्टिवा 6G में कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी प्रदान कर सकती है । ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल का पावर 7.96hp है, जबकि ऐक्टिवा 6जी में 7.79hp का पावर दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें, तो एक्टिवा 6G में नई एलईडी हेडलाइट, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें ऐक्टिवा 125 BS6 मॉडल की तरह साइड स्टैंड डाउन इंजन इन्हिबिटर फीचर भी दिया जा सकता है।

अब बात करें इसके कीमत की तो यह तो तय है कि BS-6 इंजन में अपग्रेड करने पर दो पहिया, चार पहिया निर्माता सभी कंपनियां गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं। इसी तरह नई एक्टिवा की कीमत भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। होंडा एक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है। वहीं, ऐक्टिवा 6जी की कीमत 60-62 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

Web Title: BS6 Honda Activa 6G To Launch Today In India Details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Scooterस्कूटर