हीरो की बाइक्स और स्कूटर हुए महंगे, आपकी चहेती मोटरसाइकिल की ये हैं नई कीमतें

By रजनीश | Updated: May 9, 2020 11:26 IST2020-05-09T11:26:22+5:302020-05-09T11:26:22+5:30

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सभी तरह की कार और बाइक्स को कंपनियां बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड कर रही हैं। इसके चलते कई कंपनियों को अपने छोटे डीजल इंजन वाले वाहनों को बंद करनेर का फैसला भी लेना पड़ा है।

bs6 hero motorcycles and scooters new prices splendor hf deluxe bs6 glamour | हीरो की बाइक्स और स्कूटर हुए महंगे, आपकी चहेती मोटरसाइकिल की ये हैं नई कीमतें

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsहीरो की सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर प्लस के किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 60,350 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3S मॉडल की कीमत 63,860 रुपये हो गई है। हीरो की सबसे सस्ती बाइक एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) की कीमत भी बढ़ी है। इस बाइक का ड्रम ब्रेक वेंरियंट की कीमत 56,675 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत 58,000 रुपये है।

देशभर में वाहनों के लिए लागू होने वाले नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के बाद लगभग सभी तरह के दो पहिया और चार पहिया वाहनों की कीमत में इजाफा हुआ है। बात करें हीरो की बाइक्स और स्कूटर की तो इनकी बाइक्स की कीमत में बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इंजन के साथ आने वाले बाइक्स और स्कूटर की कीमत में 750 रुपये से 2,800 रुपये तक की वृद्धि हुई है। 

हालांकि कीमत बढ़ने वाले वाहनों में Xtreme 160R, Xtreme 200S, XPluse 200 और XPluse 200T शामिल नहीं हैं। क्योंकि हीरो की इन बाइक्स के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

हीरो की सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर प्लस के किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 60,350 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3S मॉडल की कीमत 63,860 रुपये हो गई है। 

सुपर स्प्लेंडर बाइक के ड्रम और डिस्क वेरियंट की कीमत क्रमश: 68,150 रुपये और 71,650 रुपये है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट की कीमत 800 रुपये बढ़ने के बाद 67,900 रुपये हो गई है।

पैशन प्रो और ग्लैमर
हीरो की बाइक पैशन प्रो के ड्रम और डिस्क वेरियंट अब 65,740 रुपये और 67,940 रुपये है। ग्लैमर के ड्रम वेरियंट का दाम 69,750 रुपये और डिस्क वेरियंट का 73,250 रुपये है। 

सबसे सस्ती बाइक की कीमत
हीरो की सबसे सस्ती बाइक एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) की कीमत भी बढ़ी है। इस बाइक का ड्रम ब्रेक वेंरियंट की कीमत 56,675 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत 58,000 रुपये है।

स्कूटर्स/स्कूटी 
स्कूटर्स की बात करें, तो हीरो डेस्टिनी 125 के अलॉय व्हील-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 700 रुपये महंगी हुई है। अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 68,100 रुपये और स्टील व्हील-ड्रम ब्रेक वेरियंट 65,310 रुपये है। माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर के ड्रम और डिस्क मॉडल की कीमत 69,250 रुपये और 71,450 रुपये है।

हालांकि कि कंपनियों का दावा है कि उनके वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड करने के बाद उनके माइलेज में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही बीएस6 एमिशन का जो प्रमुख उद्देश्य था कि इससे प्रदूषण कम होगा तो कंपनियों के दावे के मुताबिक अब इन वाहनों से पहले के मुकाबले 40 से 60 परसेंट कम प्रदूषण होगा।

Web Title: bs6 hero motorcycles and scooters new prices splendor hf deluxe bs6 glamour

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे