लाइव न्यूज़ :

मंदी से उबरा नहीं था कि कोरोना वायरस की भेट चढ़ गया ऑटोमोबाइल सेक्टर, गिर गई वाहनों की बिक्री

By रजनीश | Updated: March 4, 2020 15:22 IST

साल 2019 में लंबे समय तक आर्थिक मंदी का शिकार रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर को उबरते-उबरते उस पर नए एमिशन नॉर्म्स BS6 का दबाव पड़ गया। जब तक यह सेक्टर खुद को संभाल पाता अब यह कोरोना वायरस की भेट चढ़ गया..

Open in App
ठळक मुद्देटीवीएस का कहना है कि पहले तो उसका कारोबार बीएस4 वाहनों का उत्पादन घटाने के चलते प्रभावित रहा और अब उपकरणों की आपूर्ति से व्यापार प्रभावित हो रहा है। रायल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 1 फीसदी सुधर कर 63,536 यूनिट्स रही जिसमें घरेलू बिक्री 61,188 रही।

ये लगातार दूसरा साल है जब ऑटोमोबाइल सेक्टर बुरे दौर से गुजर रहा है। साल 2019 में ये सेक्टर जहां आर्थिक मंदी से जूझता रहा वहीं अब नए साल 2020 में यह कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। चीन में फैले भयंकर कोरोना वायरस के चलते भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी गहरी चोट पहुंची है। बात करें दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की तो इनमें हीरो मोटोकॉर्प, बजाज आटो और टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस बार फरवरी में उनकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 10 फीसदी से ज्यादा कम हो गई। 

बताया जा रहा है कि चीन में कोरोनावायरस संक्रामक रोग के प्रकोप के चलते BS6 (बीएस-6) ईंधन उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने का असर बाजार पर पड़ा है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और रायल इनफील्ड की बिक्री मामूली वृद्धि दिखी। 

हीरोकंपनी के बयानों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री पिछले साल फरवरी से 19.27 फीसदी घटकर 4,98,242 यूनिट्स रही। हीरो ने फरवरी 2019 में 6,17,215 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले महीने 4,79,310 मोटरसाइकिल बेचीं जो पिछले साल फरवरी महीने की बिक्री 5,58,884 से 14.23 फीसदी कम है। 

हीरो के स्कूटरों की बिक्री में भी 67.54 फीसदी की भारी गिरावट आई है। यह आंकड़ा घटकर 18,932 यूनिट्स तक आ गया है। एक साल पहले यह आंकड़ा 58,331 यूनिट्स था। कंपनी के निर्यात में गिरावट आई है। कंपनी का कहना है कि चीन में कोरोनावायरस बीमारी के फैलने से उसका विनिर्माण कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन उसने उपकरणों के वैकल्पिक स्रोत तलाशने में काफी प्रगति कर ली है।

टीवीएसटीवीएस का कहना है कि पहले तो उसका कारोबार बीएस4 वाहनों का उत्पादन घटाने के चलते प्रभावित रहा और अब उपकरणों की आपूर्ति से व्यापार प्रभावित हो रहा है। फरवरी 2020 में टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री 15.39 % घट कर 2,53,261 इकाई रही। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में ही टीवीएस ने 2,99,353 वाहन बेचे थे। कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 1,69,684 दुपहिया वाहनों की बक्री की जो 26.72 फीसदी गिरावट दर्शाती है। इस दौरान निर्यात सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ कर 82,877 यूनिट्स पर पहुंच गया। 

बजाजबजाज आटो की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 3,54,913 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 24 फीसदी घटकर 1,68,747 यूनिट्स पर आ गई। जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2,21,706 का था। 

रॉयल एनफील्डरायल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 1 फीसदी सुधर कर 63,536 यूनिट्स रही जिसमें घरेलू बिक्री 61,188 रही। यह सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़त दिखाती है। इस दौरान कंपनी का निर्यात 8 फीसदी घट कर 2,348 यूनिट्स रहा। 

सुजुकीफरवरी में सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 3.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 67,961 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 2.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,644 यूनिट्स रही।

कार बाजार में भी गिरावट के आंकड़े आए हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बक्री 9.1 फीसदी गिर कर 11,356 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 11.9 प्रतिशत घट कर 11,760 रही।

टॅग्स :बाइकटीवीएसहीरो मोटोकॉर्पबजाज
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

भारतGST घटते ही सस्ती हुई ये 5 मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन सबसे आगे...

कारोबारजीएसटी दर बदलावः वाहनों कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये की कटौती, किआ, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस की घोषणा

कारोबारकौन हैं हर्षवर्धन चितले?, हीरो मोटोकॉर्प ने सीईओ बनाया

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें