BMW की बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा 2.96 लाख रुपये का डिस्काउंट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 16:29 IST2020-01-11T16:29:46+5:302020-01-11T16:29:46+5:30
BMW की बाइक्स के बेस वेरियंट में रेन और रोड नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स डायनमिक और एंड्यूरो नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडिंग मोड चुन सकते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
बीएमडब्लूय (BMW) अपनी प्रीमियम बाइक BMW F 750 GS पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। BMW ने यह फैसला BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए लिया है। यही वजह है कि कंपनी बाइक की वास्तविक कीमत से 2.96 लाख रुपये कम में बेच रही है। चंडीगढ़ में यह बाइक 8.99 लाख रुपये में मिल रही है जो इसकी असल कीमत से 2.96 लाख रुपये कम है। इससे पहले यह बाइक 11.95 में मिल रही थी।
इस बाइक में BS4 कंप्लायंट इंजन दिया गया है और नियम के मुताबिक 1 अप्रैल से BS4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। सिर्फ BS6 वाहन ही बेचे जा सकेंगे। इस वजह से कंपनी BS6 की डेडलाइन से पहले स्टॉक क्लियर करना चाहती है।
BMW की यह बाइक BMW F 850 GS का टोन्ड डाउन वेरियंट है। भारत में यह दोनों बाइक 2018 में लॉन्च की गई थी। लॉन्चिंग के वक्त इनकी कीमत 11.95 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये थी। ये दोनों बाइक्स सेमी-डिजिटल इंटस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।
BMW की इन दोनों बाइक्स में 853cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है। F 750 का इंजन 77bhp की पावर और 83Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, F 850 में लगा इंजन 85bhp और 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
इन बाइक्स के बेस वेरियंट में रेन और रोड नाम से दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। कस्टमर्स डायनमिक और एंड्यूरो नाम के दो अन्य ऑप्शनल राइडिंग मोड चुन सकते हैं। इन मिड-रेंज अडवेंचर टूरर बाइक में नया मोनोकॉक फ्रेम और रिवाइज्ड सस्पेंशन दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस के स्टैंडर्ड वेरियंट स्लिपर क्लच, एएससी (ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा दोनों बाइक्स के प्रो वेरियंट में डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), डाइनैमिक सेमी ऐक्टिव सस्पेंशन सिस्टम, गियरशिफ्ट असिस्ट जिसे क्विकशिफ्टर भी कहते हैं, कॉर्निंग एबीएस और लगेज पैक जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। एक खासियत यह भी है कि प्रो लो सस्पेंशन वेरियंट में लोअर सीट हाइट के साथ सस्पेंशन कम करने की एक किट भी दी गई है।