लाइव न्यूज़ :

कार खरीदने का सही मौका, मारुति, महिंद्रा, ह्युंडई से लेकर टाटा तक, कारों पर दे रही हैं भारी डिस्काउंट

By रजनीश | Updated: May 21, 2020 15:54 IST

वाहन निर्माता कंपनियां लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील मिलने के बाद प्लांट में प्रॉडक्शन और शोरूम के जरिए सेल्स का काम शुरू कर चुकी हैं। अब उनके सामने बड़ा चैलेंज कारों की बिक्री को बढ़ाना है..

Open in App
ठळक मुद्देटाटा ने कारों की बिक्री के लिए एक नए फाइनेंस पैकेज का एलान किया है। 'Keys to Safety' नाम के इस पैकेज में ग्राहकों को आसान फाइनेंसिंग और लंबे समय के लिए लोन के साथ सस्ती ईएमआई जैसी सुविधा मिलेगी। महिंद्रा का तो एक नया फाइनेंस स्कीम है, Own Now, Pay in 2021 इसके तहत कार अभी खरीदें और उसकी ईएमआई 2021 से देनी होगी।

कार कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रही हैं। जिससे की कंपनियों को अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सके। कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, ह्युंडई, होंडा और महिंद्रा सहित अधिकतर कंपनियां अपनी कारों पर कई तरह के ऑफर दे रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस कार पर कितना छूट दे रही है और इसके साथ ही क्या बेनिफिट्स दे रही हैं..

मारुति सुजुकीमारुति सुजुकी की कारों पर 53 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति की तरफ से ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर पर ऑफर दिया जा रहा है। 

ऑल्टो पर 37 हजार रुपये तक, एस-प्रेसो पर 42 हजार रुपये तक, वैगनआर पर 32 हजार रुपये तक, मारुति सिलेरियो और सिलेरियो एक्स पर 47 हजार रुपये तक, स्विफ्ट पर 48 हजार रुपये तक, नई डिजायर पर 48 हजार रुपये तक और पुरानी डिजायर पर 53 हजार रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।

ह्युंडईह्युंडई की कारों पर मई महीने में 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ह्युंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो पर 40 हजार रुपये तक, ग्रैंड आई10 पर 45 हजार रुपये तक, ग्रैंड आई10 नियोस पर 25 हजार रुपये तक, एलीट आई20 पर 35 हजार रुपये तक और एलेंट्रा पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

इसके अलावा कंपनी कम ईएमआई और कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर भी दे रही है। इसके साथ ही ह्युंडई मेडिकल प्रोफेशनल्स सहित कुछ सेलेक्टेड कॉरपोरेट्स को स्पेशल ऑफर भी दे रही है।

रेनॉकार कंपनी रेनॉ अपनी कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। रेनॉ क्विड पर जहां 39 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं ट्राइबर पर 40 हजार रुपये तक और डस्टर पर 70 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। कुल डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ ही ऐक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर भी शामिल हैं।

टाटाटाटा ने कारों की बिक्री के लिए एक नए फाइनेंस पैकेज का एलान किया है। 'Keys to Safety' नाम के इस पैकेज में ग्राहकों को आसान फाइनेंसिंग और लंबे समय के लिए लोन के साथ सस्ती ईएमआई जैसी सुविधा मिलेगी। 

टाटा कंपनी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर्स, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स और पुलिस के लिए 45 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट्स भी दे रही है। इस ऑफर के तहत टाटा टियागो को मात्र 5 हजार रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य कारों को खरीदने पर 100 पर्सेंट ऑन रोड फाइनेंस और 8 साल तक की ईएमआई स्कीम जैसे ऑफर उपलब्ध हैं।

महिंद्रामहिंद्रा कंपनी अपनी कारों पर मई महीने में 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT से लेकर बोलेरो, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और अल्टूरस जी4 तक पर उपलब्ध है। 

बोलेरो पर 14 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है वहीं अल्टूरस जी4 एसयूवी पर सबसे ज्यादा 3.05 लाख रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, KUV100 NXT पर 70,805 रुपये तक, एक्सयूवी300 पर 69,500 रुपये तक, स्कॉर्पियो पर 65 हजार रुपये तक और एक्सयूवी500 पर 49 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स कंपनी ऑफर कर रही है।

इसके अलावा महिंद्रा ने नई फाइनेंशियल स्कीम भी पेश की है जिसमें कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर्स, पुलिस) के लिए कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी खास स्कीम है। एक स्कीम ऐसी भी जिसमें आप कार खरीदने के एक साल बाद उसकी ईएमआई देना शुरू कर सकते हैं। महिंद्रा की इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

होंडाहोंडा अपनी दो पॉप्युलर कारों सिटी और अमेज पर ऑफर दे रहा है। होंडा सिटी पर 1 लाख रुपये तक, जबकि अमेज पर 32 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस कुल डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर भी शामिल हैं। वेरियंट के आधार पर ऑफर अलग हो सकते हैं।

कारों पर मिलने वाली छूट मॉडल, कलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

टॅग्स :कारमारुति सुजुकीहुंडईमहिंद्राटाटारीनॉल्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

क्राइम अलर्टRoad Accident: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर फास्टैग की पेमेंट करने कार से उतरा शख्स, ट्रक ने टक्कर के बाद घसीटा; मौत

भारतRed Fort Blast: फरीदाबाद से टैक्सी ड्राइवर हिरासत में, NIA ने घर से बरामद किया यूरिया पीसने वाला ग्राइंडर; डॉ. मुजम्मिल से कनेक्शन

भारतDelhi Car Blast: कार ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन और लाल किला आज बंद, जानें क्या चांदनी चौक रहेगा खुला?

भारतDelhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके का श्रीनगर से कनेक्शन, जानें कैसे जुड़े साजिश के तार

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें