लाइव न्यूज़ :

ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 5 कार जिन्हें लोगों ने किया काफी पसंद

By सुवासित दत्त | Published: December 27, 2017 5:14 PM

Open in App

2017 भी ऑटोमोबिल मार्केट के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल भी कई ऐसी कारें लॉन्च हुई जिन्होंने लॉन्च होते ही बाज़ार में धमाल मचा दिया. इस साल हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कई नई कारों ने एंट्री ली। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा हैं जिन्हें इस साल लॉन्च किया गया और इन कारों को लोगों ने काफी पसंद भी किया. हालांकि, इस लिस्ट से एसयूवी को बाहर रखा गया है.

1. Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis इस साल की महत्वपूर्ण लॉन्च में से एक थी। इस कार ने लॉन्च होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। Maruti Suzuki Ignis को उसके अलग तरह के लुक और स्टाइलिंग के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी का पावर 113Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन दिया गया है।

2. Maruti Suzuki DZire

Maruti Suzuki Ignis के ठीक बाद कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki DZire को लॉन्च किया. ये कार इस साल लॉन्च होने वाली सबसे मशहूर कारों में से एक थी। Maruti Suzuki DZire को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया। इस कार में भी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। Maruti Suzuki DZire का पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी का पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसमें लगा डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।

3. Tata Tigor

Tata Motors ने भी इस साल सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एक नई कार को लॉन्च किया। Tata Tigor का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki DZire से है। Tata Tigor 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 84 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 69 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है। कंपनी ने इसी साल Tata Tigor के ऑटोमेटिक वर्जन को भी बाज़ार में उतारा है।

4. Hyundai Verna

इस साल लॉन्च हुई कारों में एक ऐसी कार भी है जिसके नए अवतार को इस बार बाज़ार में उतारा गया था। लॉन्च होते ही Hyundai Verna के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल ने बाज़ार में सनसनी मचा दी। इस कार को इस साल के कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। Hyundai Verna 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार का पेट्रोल इंजन 121 बीएचपी का पावर और 151Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 126 बीएचपी का पावर और 260Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

5. Renault Captur

इस साल Renault की नई पेशकश Captur भी भारत में लॉन्च हुई। इस कार को इसकी डिजाइन और अत्याधुनिक फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। Renault Captur में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। Renault Captur में लगा पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी का पावर और 142Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 240Nm का टॉर्क देता है। कार के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

टॅग्स :कारमारुति सुजुकी इग्निसमारुति सुजुकी डिजायरटाटा टिगॉरनेक्स्ट-जेनेरेशन ह्युंडई वरनारेनो कैप्चर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

कारोबारनई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

कारोबारहुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया वर्जन 'फेसलिफ्ट', कंपनी ने शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये रखी

कारोबारNew Maruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट, 35 से 40 kmpl का माइलेज, 2024 में होगी लॉन्च, जानिए क्या है खास

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें