लाइव न्यूज़ :

पांच लाख से कम कीमत की बेस्ट माइलेज वाली पांच कार, अब सस्ते में चलिए शान से

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 04, 2018 1:43 PM

इस त्योहार के मौके पर हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में जो दमदार माइलेज के साथ और कीमत महज 5 लाख रुपये से भी कम होगा।

Open in App

त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे वक्त में यदि आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है। कम वजट में दमदार माइलेज की खोज कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे कुछ कारों के बारे में बताएंगे जिसका बजट 5 लाख रुपये के भीरत रहेगा। इससे आपको बजट पर खासा असर नहीं पड़ेगा। इस त्योहार के मौके पर हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में जो दमदार के मामले में आगे और कीमत भी सीमित होगा।   

1. Maruti Alto 800 

माइलेज और कीमत की जब भी बात आती है तो सबसे पहले मारुति ऑल्टो का नाम जेहन पर आता है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। मारुति ऑल्टो पेट्रोल में प्रति लीटर 24 km का माइलेज देती है। CNG में 33.44 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

2. Renault Kwid 

मशहूर हैचबैक रेनो क्विड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। रेनो क्विड ने भारतीय बाज़ार में एक अलग और नई पहचान बनाई है। क्विड के ज़रिए रेनो ने भी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति पहले से मज़बूत की है. रेनो क्विड खरीदने में सस्ती तो है ही, साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। रेनो क्विड के छह साल के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर 17,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक का खर्च आता है. रेनो क्विड 799 सीसी और 999 सीसी वर्जन में उपलब्ध है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

3. टाटा टिएगो 

भारत की मार्केट में अपनी खास जगह बनाने वाला टाटा टिएगो माइलेज के मामले में से एक है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में हैं। टियागो के पेट्रोल मॉडल की कीमत 3.35 लाख से शुरू होती है और डीजल मॉडल की कीमत 3.94 लाख से शुरू होती है। इसके पेट्रॉल मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। जबकि डीजल मॉडल 1.05 लीटर 70PS पावर है। 

4. मारुति ऑल्टो K10 

ऑल्‍टो के K10 की मांग भारतीय बजारों में बहुत है। यह कार भी माइलेज के मामले में काफी दमदार है। इसका इंजन 1.0 लीटर इंजन, 67.1 bhp की पावर है। पेट्रोल कार का माइलेज 24 किमी प्रति लीटर और CNG में 32.26 किमी प्रति किलो है। 

5. हुंडई ईयॉन 

हुंडई ने भी भारतीय बजार में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। Eon कार के दो वरियंट 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन से लैस हैं। इंजन कैपेसिटी 814 CC और 1000 CC है, जिसकी कीमत 3.30 लाख से शुरू होती है। पहले वरियंट में 5500RPM पर 56PS की पीक पावर है और 4000rpm का टार्क प्रॉड्यूस करती है। वहीं 1.0 लीटर के पेट्रोल कापा इंजन में 6200RPM पर 69PS का पावर है और 3500rpm का टार्क है। 

टॅग्स :मारुति सुजुकी अल्टो 800टाटा टियागो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारजून में Maruti Suzuki की ब्रिकी में उछाल, कंपनी ने सेल की 1,59,418 यूनिट्स

कारोबारGlobal NCAP: ऑल्टो, वैगनआर 'फिसड्डी' साबित, जानें क्या है सेफ्टी रेटिंग, देखें टॉप लिस्ट

कारोबारमारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 का उत्पादन किया बंद, प्रोडक्शन बंद करने की बताई ये वजह

हॉट व्हील्समारुति सुजुकी ने 20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा किया पार, 100 से अधिक देशों में निर्यात

हॉट व्हील्समारुति सुजुकी के प्रीमियम आउटलेट नेक्सा की बढ़ी बिक्री, जानें Alto से Nexa तक कारों की नई कीमत

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें