मारुति सुजुकी ने 20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा किया पार, 100 से अधिक देशों में निर्यात

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 27, 2021 08:14 PM2021-02-27T20:14:14+5:302021-02-27T20:26:59+5:30

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने इतिहास रच दिया है। कंपनी 100 से अधिक देशों को 14 मॉडल की कारें निर्यात करती है।

Maruti Suzuki exports over 2 million cars 14 models 100 countries  | मारुति सुजुकी ने 20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा किया पार, 100 से अधिक देशों में निर्यात

कंपनी ने और 10 लाख गाड़ियों का एक्सपोर्ट केवल 8 सालों में कर लिया है। (file photo)

Highlightsकंपनी का निर्यात होने वाला सबसे पहला बड़ा कंसाइनमेंट 500 कारों का था।वित्तवर्ष 2012-13 में मारुति सुजुकी ने 10 लाख गाड़ियों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार किया।10 लाख गाड़ियों में से 50 फीसदी से अधिक यूरोप के विकसित देशों में एक्सपोर्ट हुईं।

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने 20 लाख गाड़ियों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने एस प्रेसो, स्विफ्ट और ब्रेजा की एक खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना की. मारुति सुजुकी वित्त वर्ष 1986-87 से वाहनों का निर्यात कर रही है।

कंपनी का निर्यात होने वाला सबसे पहला बड़ा कंसाइनमेंट 500 कारों का था, जिसे सितंबर 1987 में हंगरी भेजा गया। वित्तवर्ष 2012-13 में मारुति सुजुकी ने 10 लाख गाड़ियों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार किया, इन 10 लाख गाड़ियों में से 50 फीसदी से अधिक यूरोप के विकसित देशों में एक्सपोर्ट हुईं।

अब कंपनी ने और 10 लाख गाड़ियों का एक्सपोर्ट केवल 8 सालों में कर लिया है। मारुति सुजुकी का लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया क्षेत्र के उभरते बाजारों पर विशेष फोकस है। कंपनी ने बयान में कहा है कि मारु ति सुजुकी चिली, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाजारों में अच्छी पैठ हासिल करने में कामयाब रही है।

इन बाजारों में अल्टो, बलेनो, डिजायर जैसे मॉडल पॉपुलर चॉइस बनकर उभरे हैं। इस साल जनवरी से मारु ति सुजुकी ने जिम्नी का भी एक्सपोर्ट शुरू किया है. जिम्नी के लिए भारत प्रोडक्शन बेस है। 100 से ज्यादा देशों को हो रहा निर्यात मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ केनिची आयुकावा ने इस उपलिब्ध पर कहा कि कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन को लेकर प्रतिबद्ध है।

20 लाख गाड़ियों का निर्यात इस बात का सबूत है। अभी हम 100 से ज्यादा देशों में 14 मॉडल्स के लगभग 150 वेरिएंट एक्सपोर्ट करते हैं। ग्लोबल ऑटोमोबाइल बिजनेस में भारत के प्रमुख बनने से काफी पहले से कंपनी एक्सपोर्ट कर रही है। इस अर्ली ग्लोबल एक्सपोजर से मारुति सुजुकी को अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बेहतर बनाने और ग्लोबल बेंचमार्क हासिल करने में मदद मिली।

Web Title: Maruti Suzuki exports over 2 million cars 14 models 100 countries 

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे