महिंद्रा की स्कॉर्पियो से लेकर बोलेरो खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रही है 3 लाख रुपये तक की छूट

By रजनीश | Updated: July 12, 2020 14:25 IST2020-07-12T14:25:22+5:302020-07-12T14:25:22+5:30

कोरोना संकट एक बार फिर तेजी से उभरता हुआ दिख रहा है। रोजाना 25000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में कुछ उत्तर प्रदेश में तो 3 दिन का पूरा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर एक बार फिर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

Benefits of up to Rs 3.05 lakh on Mahindra SUVs in July 2020 | महिंद्रा की स्कॉर्पियो से लेकर बोलेरो खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रही है 3 लाख रुपये तक की छूट

महिंद्रा स्कॉर्पियो (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsमहिंद्रा की स्कॉर्पियो काफी लोकप्रिय कार है। कंपनी ने इस कार को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च कर दिया है।महिंद्रा बोलेरो को टियर-2 और टियर-3 इलाकों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह भी बहुत लोकप्रिय यूटिलिटी व्हीकल है।

कोरोना के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी झटका लगा है लेकिन अब कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी एसयूवी पर काफी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। जुलाई महीने में महिंद्रा की कारों को सस्ते में खरीद सकते हैं। महिंद्रा की कारों पर 3.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यदि आप नई एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका है।

अल्टूरस G4
महिंद्रा की लग्जरी एसयूवी पर कंपनी 3.05 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। यह कार 7 सीटर फ्लैगशिप एसयूवी के साथ आती है। कंपनी कार पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है इसके साथ ही 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

स्कॉर्पियो
महिंद्रा की स्कॉर्पियो काफी लोकप्रिय कार है। कंपनी ने इस कार को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च कर दिया है। जुलाई 2020 में इस कार को 30,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

​KUV100 NXT
केयूवी 100 एनएक्सटी कार महिंद्रा की एंट्री लेवल कार है। इस कार को इसके 6 सीटर कंफिग्रेशन की वजह से काफी पसंद किया जाता है। इस कार पर 33,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 20 हजार रुपये तक तक का एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट भी मिल रहा है।

XUV 300
महिंद्रा की एक्सयूवी 300 को हाल ही मे भारत की सबसे सुरक्षित कार का क्रेडिट मिला है। इस कार पर 65,000 रुपये तक के बेनेफिट्स जुलाई महीने में दिए जा रहे हैं। कार के डीजल मॉडल पर 42,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर पेट्रोल मॉडल खरीदते हैं तो 65,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो को टियर-2 और टियर-3 इलाकों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह भी बहुत लोकप्रिय यूटिलिटी व्हीकल है। यह कंपनी की सबसे पुरानी गाड़ियों में से एक है। BS6 इंजन वाली बोलेरो पर 13,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Web Title: Benefits of up to Rs 3.05 lakh on Mahindra SUVs in July 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे