लाइव न्यूज़ :

हीरो एक्स्ट्रीम 160R और बजाज पल्सर NS160, देखें कौन सी दमदार बाइक आपके बजट में है फिट

By रजनीश | Updated: July 3, 2020 17:50 IST

सभी बाइक कंपनियों की कई बाइक होने के चलते अपने लिए परफेक्ट बाइक सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन अगर एक-एक फीचर्स की तुलना करके देखें तो अपनी जरूरत के मुताबिक परफेक्ट बाइक सेलेक्ट करना काफी आसान हो जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देहीरो एक्स्ट्रीम 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।बजाज पल्सर NS160 में पावर के लिए 160.3 सीसी ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है।

बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी हीरो एक्सट्रीम (Xtreme) 160R को लॉन्च किया है। इस बाइक के साथ अब हीरो भी 160 सीसी बाइक कैटेगरी में ताकत आजमाने की तैयारी में है। कम्यूटर सेगमेंट में तो हीरो को पहले से ही काफी पसंद किया जाता है। 

हीरो का दावा है कि उनकी यह नई बाइक महज 4.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला पहले से मौजूद बजाज पल्सर NS160 है। बजाज की यह बाइक भी काफी पसंद की जाती है। तो हम आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इससे आपको अपने लिए परफेक्ट बाइक सेलेक्ट करने में आसानी होगी।

इंजनदोनों बाइक के इंजन की बात करें तो हीरो एक्स्ट्रीम 160R में पावर के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। बजाज पल्सर NS160 में पावर के लिए 160.3 सीसी ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है। 

परफॉर्मेंसहीरो एक्सट्रीम 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।बजाज पल्सर NS160 का इंजन 9000 आरपीएम पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। गियरहीरो एक्स्ट्रीम 160R मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। वहीं बजाज पल्सर में NS160 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।

सस्पेंशनहीरो एक्सट्रीम 160R के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। रियर में 7-स्टेप राइडर- एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।बजाज पल्सर NS160 में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है। इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अबजॉर्बर के साथ केनिस्टर दिया है।

ब्रेकिंगब्रेकिंग सिस्टम किसी भी बाइक के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हीरो एक्स्ट्रीम 160R के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रेम ब्रेक का विकल्प दिया गया है। यह बाइक फ्रंट में सिंगल चैनल ABS फीचर के साथ आती है। 

बजाज पल्सर NS160 के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें भी ABS फीचर दिया गया है।

ग्राउंड क्लियरेंस हीरो की एक्सट्रीम में 167 मिलीमीटर की ग्राउंड क्लियरेंस है। बजाज की पल्सर NS160 का ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिलीमीटर है। 

वजनहीरो एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 138.5 किलोग्राम है। इसके डबल डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 139.5 किलोग्राम है। बजाज पल्सर NS160 का कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।

कीमतकिसी भी बाइक को खरीदने के लिए उसकी कीमत काफी मायने रखती है। हीरो एक्सट्रीम 160R के फ्रंट सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,950 रुपये है। वहीं बजाज पल्सर NS160 के ट्विन डिस्क एबीएस मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 105,901 रुपए है।

टॅग्स :बाइकहीरो मोटोकॉर्पबजाज पल्सर एनएस 160
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

भारतGST घटते ही सस्ती हुई ये 5 मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन सबसे आगे...

कारोबारकौन हैं हर्षवर्धन चितले?, हीरो मोटोकॉर्प ने सीईओ बनाया

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

कारोबारHero Fincorp ने प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए 260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू साइज

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें