कार के 'महाकुंभ' ऑटो एक्सपो 2018 के पहले दिन यानी बुधवार (7फरवरी) को लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी Maybach S650 लॉन्च की। मर्सिडीज ने इसे दो आकर्षक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बेसिक मॉडल S560 है वहीं इसका S650 इसका टॉप मॉडल है।
Mercedes Maybach S 650
लुक के मामले में Maybach S650 मर्सिडीज एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है। मर्सिडीज में Maybach S 650 में 6.0-litre V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 629पीएस की पावर के साथ 1001एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar, देखें फीचर्स
Maybach S650 में फ्रंट साइड की ग्रिल में अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ आकर्षक एलईडी लैंप्स इसके बोल्ड लुक में चार चांद लगाते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए से लेकर 2.73 करोड़ रुपए के बीच तय की है। यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018: Renault ने पेश की लग्जीरियस Trezor Electric supercar, देखें फीचर्स