भारत की मशहूर ऑटो कंपनी Mahindra ऑटो एक्सपो 2018 में काफी कुछ खास लेकर आने वाली है। 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी अपनी नई लग्ज़री एसयूवी भी शोकेस करने जा रही है जिसका टीज़र कंपनी ने जारी कर दिया है।
Mahindra ऑटो एक्सपो के दौरान SsangYong Rexton को शोकेस करने वाली है। लेकिन, इस लग्ज़री एसयूवी को Mahindra के बैनर तले भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को नया नाम भी दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस बार कई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को भी शोकेस करने जा रही है जिसे निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Mahindra की स्वामित्व वाली SsangYong ने 2017 सोल मोटर शो में Rexton के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को शोकेस किया गया था। इस एसयूवी को भारत में कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। Mahindra की इस लग्ज़री एसयूवी का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होगा।
Mahindra ने जो टीज़र जारी किया है उसमें इस प्रीमियम एसयूवी की कई खूबियां नज़र आ रही है। डिजाइन के मामले में ये Mahindra की अन्य गाड़ियों से बिल्कुल अलग नज़र आ रही है। खबर है कि कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को Mahindra XUV700 नाम दे सकती है।
Mahindra की इस नई एसयूवी में 2.2-लीटर, डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है जो 187 बीएचपी का पावर और 420Nm का टॉर्क देता है। इसका भारत में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Isuzu MU-X और Ford Endeavour से होगा। इसकी अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।