Auto Expo 2018: जल्द लॉन्च होगी Hyundai की प्रीमियम Elite i20, जानें खासियत

By स्वाति सिंह | Published: February 7, 2018 10:51 AM2018-02-07T10:51:53+5:302018-02-07T10:53:10+5:30

नए मॉडल्स में हुंडई ने अपने मोबिलिटी विजन कॉनसेप्ट के तहत IONIQ इलेक्ट्रिक कार शोकेस की, इस मौके पर कंपनी ने कहा कि हुंडई भारत सरकार के 2030 तक देश को इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल में अग्रणी बनाने के संकल्प के साथ है।

Auto Expo 2018 Hyundai IONIQ and I20 will be launch | Auto Expo 2018: जल्द लॉन्च होगी Hyundai की प्रीमियम Elite i20, जानें खासियत

Auto Expo 2018 Hyundai IONIQ and I20

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक एलाइट आई20 को भारत में लॉन्च करने का एलान किया। नई एलाइट i20 में हुंडई ने नए अलॉय वील्ज दिए हैं। हुंडई Elite i20 में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और नए डिजाइन के फॉग लैंप भी दिए गए हैं।

नए मॉडल्स में हुंडई ने अपने मोबिलिटी विजन कॉनसेप्ट के तहत IONIQ इलेक्ट्रिक कार शोकेस की, इस मौके पर कंपनी ने कहा कि हुंडई भारत सरकार के 2030 तक देश को इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल में अग्रणी बनाने के संकल्प के साथ है। हुंडई के अनुसार आयोनिक ग्रीन तकनीक का प्रतीक है क्योंकि IONIQ में अंदर इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का उपयोग किया गया है।

Elite i20 में हु्ंडई ने सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करने का दावा किया है, हुंडई के मुताबिक Elite i20 में 6 एयरबैग दिए गए है, जो इस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है. हुंडई की इस नई i20 में पहले से ज्‍यादा लक्‍जरी फीचर्स दिए गए है। कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कि पहले से बड़ा है। यह इंफोटेनमेंट सिस्‍टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। हुंडई ने आॅटो एक्सपो 2018 में कुल 15 नए प्रॉडक्ट्स शोकेस करने का एलान किया है।

Web Title: Auto Expo 2018 Hyundai IONIQ and I20 will be launch

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे