ग्रेटर नोएडा में सोमवार (7 फरवरी) को एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2018 का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने आज अपने 2 नए मॉडल पेश किए हैं। इनमें Activa 5G और X-Blade जैसी सुपर बाइक शामिल है।
Activa 5G
एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं।
Auto Expo 2018: होंडा ने लांच की New Honda Amaze 2018, वीडियो में देखें
कंपनी इस बार ऑटो एक्सपो में कुल 11 मॉडल पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने अब तक कुछ मॉडल्स के नाम नहीं बताए हैं। लेकिन जानकारों की माने तो इन मॉडल्स में होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो, होंडा ऐक्टिवा 125, होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 जैसे आकर्षक टूव्हीलर शामिल हो सकते हैं।