Auto Expo 2018: Yamaha YZF R3 धूम मचाने को तैयार, लॉन्चिंग में पहुंचे जॉन अब्राहम, देखें फीचर्स-कीमत

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 9, 2018 13:03 IST2018-02-09T12:56:28+5:302018-02-09T13:03:01+5:30

यामहा ने अपनी नई बाइक में ड्यूल चैनल एन्टी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जिसकी की मदद से बाइक की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा।

AutExpo 2018: Yamaha launched YZF R3 Bike in 2 colors in presence of john abraham, See here features and price | Auto Expo 2018: Yamaha YZF R3 धूम मचाने को तैयार, लॉन्चिंग में पहुंचे जॉन अब्राहम, देखें फीचर्स-कीमत

Auto Expo 2018: Yamaha YZF R3 धूम मचाने को तैयार, लॉन्चिंग में पहुंचे जॉन अब्राहम, देखें फीचर्स-कीमत

ऑटो एक्सपो 2018 के तीसरे दिन शुक्रवार (9फरवरी) को यामहा ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R3 लॉन्च की है। लॉन्चिंग के दौरान यामहा के ब्रांड एंबेसेडर जॉन अब्राहम भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे। यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक इस नई बाइक में ड्यूल चैनल एन्टी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी की मदद से बाइक की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स

कंपनी ने इसे रेसिंग ब्लू और मेग्मा ब्लैक दो आकर्षक रंगो में बाजार में उतारा है। इसमें 321 सीसी का 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल और 2 साइड सिलेंडर इंजन दिया है,  जो 41.4 बीएचपी पॉवर के साथ अधिकतम 10, 750 आरपीएम और 29.6 टॉर्क देता है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2018: uniti one इलेक्ट्रिक कार 2020 में होगी लॉन्च, सिर्फ 1000 में हो रही है प्री बुकिंग

अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में इसकी स्पीड और पिकअप को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 6 गियर बॉक्स दिए हैं। जबकि लॉन्ग रूट को ध्यान में रखते हुए इसमें 14.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 3 लाख 48 हजार रुपये तय की है।

Web Title: AutExpo 2018: Yamaha launched YZF R3 Bike in 2 colors in presence of john abraham, See here features and price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे