Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 8, 2018 12:24 PM2018-02-08T12:24:45+5:302018-02-08T13:09:09+5:30

कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही UM Renegade Thor भारत की सड़कों पर धमाल मचाती नजर आएगी। 

Auto Expo 2018: um motorcycles showcase india's first electric cruiser bike UM Renegade Thor | Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स

Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स

ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन  UM Motorcycle ने पहली इलेक्ट्रिक गियर बाइक से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस बाइक का नाम THOR (थोर) रखा है। कंपनी ने भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के लिए इससे पहले एक टीजर भी जारी किया था। हांलाकि अभी इसकी लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही UM Renegade Thor भारत की सड़कों पर धमाल मचाती नजर आएगी। 

फीचर्स

यूएम मोटर्स ने भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक UM Renegade Thor में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए हैं। इसमें 30 किलोवॉट की पॉवरफुल मोटर दी गई है जो 8 हजार आरपीएम के साथ 70NM/RPM का टॉर्क जनरेट करती है।

इस बाइक के फ्रट साइड (सामने की ओर) 41mm हाइड्रोलिक संसपेंशन दिए गए हैं वहीं रियर साइड (पीछे की ओर) ट्वीन एडजस्टेबल शॉक्स दिए गए हैं। जो आपको राइडिंग के दौरान बेहतर कंफर्ट फील देते हैं। 

रफ्तार के साथ सड़क पर मजबूत पकड़ के लिए इसमें 17 इंच एलोइ फ्रंट रिम और 15 इंच एलोइ के रियर रिम दिए गए हैं। पेट्रोल बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसमें Li-Po लीथियम पोलीमर हाइपॉवर बैटरी का इस्तेमाल किया है।

इसकी बैटरी तीन अलग-अलग रेंज में चार्ज होगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में यह 270 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। 40 मिनट में यह बैटरी 80फीसदी तक चार्ज हो सकती है। 

Web Title: Auto Expo 2018: um motorcycles showcase india's first electric cruiser bike UM Renegade Thor

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे