Auto Expo 2018: uniti one इलेक्ट्रिक कार 2020 में होगी लॉन्च, सिर्फ 1000 में हो रही है प्री बुकिंग

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 8, 2018 02:44 PM2018-02-08T14:44:07+5:302018-02-08T15:09:59+5:30

uniti one की बैटरी महज 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। एक बार बैटरी के फुल चार्ज होने पर इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Auto Expo 2018: uniti one electric car will launch in 2020, pre order booking starts at 1000 only | Auto Expo 2018: uniti one इलेक्ट्रिक कार 2020 में होगी लॉन्च, सिर्फ 1000 में हो रही है प्री बुकिंग

Auto Expo 2018: uniti one इलेक्ट्रिक कार 2020 में होगी लॉन्च, सिर्फ 1000 में हो रही है प्री बुकिंग

कार निर्माता कंपनी uniti ने अपनी पहली फुली यानी शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार को ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया। शोकेस के दौरान अपने खूबसूरत डिजाइन के चलते इस कार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह कार जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

कंपनी ने इसे खास तौर पर डिजाइन किया है। कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर यानी करीब 100 मील है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह 0-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 3.5 सेंकड में ही पकड़ सकती है। वहीं यह हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी दौड़ सकती है। यह भी पढ़ें: Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स

इसकी बैटरी महज 30 मिनट में ही चार्ज हो सकती है। एक बार बैटरी के फुल चार्ज होने पर इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख 14 हजार रुपये (एक्स शोरूम) तय की है। यह भी पढ़ें: Auto Expo 2018: uniti one की इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, 2020 में होगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो में पेश करते हुए यूनिटी ने ऐलान किया है कि मात्र 1 हजार रुपये में इसकी प्रीबुकिंग की जा सकती है। यह कार 2020 तक भारत की सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी। 

Web Title: Auto Expo 2018: uniti one electric car will launch in 2020, pre order booking starts at 1000 only

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे