आनंद महिंद्रा एक उद्योगपति के अलावा ट्विटर पर अपने हाजिर जवाबी और चुटीले अंदाज वाले ट्वीट्स के लिए भी पहचाने जाते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आनंद महिंद्रा अधिकतर ट्वीटर पर कई बार मजाकिया लेकिन गहरे संदेश से भरे ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उनका किया गया एक ट्वीट काफी चर्चा में है।
दरअसल महेश लखानी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक पुल के नीचे से एक ट्रैक्टर गुजर रहा है और पुल के नीचे ट्रैक्टर के डूबने भर का पानी भरा हुआ है। इतने भयंकर जलभराव को देख जब अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाए उसी जलभराव से एक शख्स तेज स्पीड में ट्रैक्टर निकाल कर ले जाता है।
ट्रैक्टर का पानी से निकलना तो आम बात है लेकिन यह वीडियो इसीलिए खास है क्योंकि पुल के नीचे इतना पानी भरा है कि ट्रैक्टर को चला रहे ड्राइवर के कंधे तक पानी भरा हुआ है। हालांकि, ट्रैक्टर किस कंपनी का है यह वीडियो में नहीं पता चल रहा है।
इसी ट्वीट का आनंद महिंद्रा ने अपने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि अब हमारे पास एक नया प्रॉडक्ट बनाने का अवसर है, जो जमीन और पानी दोनों में चलेगा। उनके इस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। लोग उनके ट्वीट का जवाब भी दे रहे हैं।
लॉकडाउन से शायद लोगों का रोजगार को लेकर रवैया भी बदला है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा- FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 में 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में कुल 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। देखा जाए तो जुलाई 2019 की तुलना में इस साल जुलाई 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 37.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जून महीने के आंकड़े देखें तो जून 2020 में 92,888 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है। जबकि, जून 2019 में 75,859 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में 22.4 फीसदी ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी है।