लाइव न्यूज़ :

ट्रैक्टर की ताकत और चालक की हिम्मत जब दोनों साथ हों, तभी देखने को मिलती है ऐसी बाजीगरी

By रजनीश | Updated: August 22, 2020 19:48 IST

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा- FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 में 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में कुल 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

Open in App

आनंद महिंद्रा एक उद्योगपति के अलावा ट्विटर पर अपने हाजिर जवाबी और चुटीले अंदाज वाले ट्वीट्स के लिए भी पहचाने जाते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आनंद महिंद्रा अधिकतर ट्वीटर पर कई बार मजाकिया लेकिन गहरे संदेश से भरे ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उनका किया गया एक ट्वीट काफी चर्चा में है। 

दरअसल महेश लखानी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक पुल के नीचे से एक ट्रैक्टर गुजर रहा है और पुल के नीचे ट्रैक्टर के डूबने भर का पानी भरा हुआ है। इतने भयंकर जलभराव को देख जब अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाए उसी जलभराव से एक शख्स तेज स्पीड में ट्रैक्टर निकाल कर ले जाता है। 

ट्रैक्टर का पानी से निकलना तो आम बात है लेकिन यह वीडियो इसीलिए खास है क्योंकि पुल के नीचे इतना पानी भरा है कि ट्रैक्टर को चला रहे ड्राइवर के कंधे तक पानी भरा हुआ है। हालांकि, ट्रैक्टर किस कंपनी का है यह वीडियो में नहीं पता चल रहा है। 

इसी ट्वीट का आनंद महिंद्रा ने अपने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि अब हमारे पास एक नया प्रॉडक्ट बनाने का अवसर है, जो जमीन और पानी दोनों में चलेगा। उनके इस ट्वीट को काफी पसंद किया गया। लोग उनके ट्वीट का जवाब भी दे रहे हैं।

लॉकडाउन से शायद लोगों का रोजगार को लेकर रवैया भी बदला है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा- FADA) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 में 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जुलाई 2019 में कुल 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। देखा जाए तो जुलाई 2019 की तुलना में इस साल जुलाई 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 37.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जून महीने के आंकड़े देखें तो जून 2020 में 92,888 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है। जबकि, जून 2019 में 75,859 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। जून 2019 के मुकाबले जून 2020 में 22.4 फीसदी ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी है।

टॅग्स :आनंद महिंद्रा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत को क्या करना चाहिए? आनंद महिंद्रा ने दिया जोरदार सुझाव

कारोबारअमेरिका में महिंद्रा ट्रैक्टर की धूम, 3 लाख ट्रैक्टर बिके, आनंद महिंद्रा हुए गदगद, मनाया जश्न

कारोबारआनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

कारोबारभूखे पेट की चिंता और भरे पेट के चिंतन का भयावह फर्क 

कारोबारWATCH: 'मेरी वाइफ वंडरफुल है, मुझे उसे घूरना अच्छा लगता है': आनंद महिंद्रा ने 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बहस पर प्रतिक्रिया दी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें