एक्टर फरहान अख्तर ने खरीदी Jeep Grand Cherokee, जानें इस एसयूवी की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: April 18, 2018 10:44 AM2018-04-18T10:44:02+5:302018-04-18T10:44:02+5:30

Jeep Grand Cherokee कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जिसकी कीमत 75.15 लाख रुपये है।

Actor Farhan Akhtar Gets A Jeep Grand Cherokee SUV | एक्टर फरहान अख्तर ने खरीदी Jeep Grand Cherokee, जानें इस एसयूवी की खासियत

एक्टर फरहान अख्तर ने खरीदी Jeep Grand Cherokee, जानें इस एसयूवी की खासियत

HighlightsJeep Grand Cherokee में 3.0-लीटर, टर्बो डीज़ल इंजन लगा हैकंपनी ने पिछले साल जुलाई में इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को लॉन्च किया थाएक्टर सैफ अली खान ने भी पिछले साल Jeep Grand Cherokee SRT खरीदी थी

बॉलीवुड में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुके फरहान अख्तर को भी कारों को काफी शौक है। फरहान ने हाल ही में Jeep Grand Cherokee एसयूवी खरीदी है। Jeep Grand Cherokee की डिलिवरी लेने फरहान खुद डीलरशिप पर पहुंचे थे और वहां फिएट क्रिसलर ऑटोमोबिल इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने उन्हें चमचमाती नई Jeep Grand Cherokee की चाबी सौंपी। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी Jeep की एसयूवी खरीद चुके हैं।

अक्षय कुमार ने खरीदी Jeep Compass, जानें क्या है इस एसयूवी की खूबियां

Jeep Grand Cherokee कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जिसका भारत में मुकाबला Mercedes-Benz GLS, Audi Q7 जैसी गाड़ियों से है। Jeep Grand Cherokee में 3.0-लीटर, टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी का पावर और 570Nm का टॉर्क देता है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को लॉन्च किया था जिसमें 3.6-लीटर, V6 पेंटास्टार पेट्रोल इंजन लगा है जो 286 बीएचपी का पावर और 347Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि फरहान ने Jeep Grand Cherokee का कौन सा वर्जन खरीदा है।

Jeep Compass Trailhawk की भारत में बुकिंग शुरू, जानें क्या है खासियत

Jeep Grand Cherokee में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में ऑटो न्वॉइज कैंसिलेशन, प्रीमियम बेरेबेर कार्पेट और Harmon/Kardon के 19 स्पीकर और 825amp का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है। इस एसयूवी में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉर्वार्ड कोलिज़न वार्निंग, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Jeep Grand Cherokee में एलईडी फॉग लैंप, 19-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है।

Jeep Compass के अब तक बिके 20,000 यूनिट्स, जानें इस एसयूवी की खासियत

कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्हें Jeep की एसयूवी पसंद आईं हैं। एक्टर सैफ अली खान ने भी पिछले साल Jeep Grand Cherokee SRT खरीदी थी। वहीं, जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार ने भी कुछ दिनों पहले ही Jeep Compass एसयूवी खरीदी है।

 

Web Title: Actor Farhan Akhtar Gets A Jeep Grand Cherokee SUV

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे