लाइव न्यूज़ :

भारत आयेगी किया की धांसू कार सोरेंटो, फॉर्च्यूनर और एंडेवर को मिलेगी कड़ी टक्कर

By रजनीश | Updated: March 24, 2020 15:46 IST

किया कंपनी भारतीय बाजार में ज्यादा पुरानी नहीं है लेकिन कम कीमत और बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च हुई इसकी कार सेल्टॉस को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद कंपनी ने एमपीवी कैटेगरी की कार कार्निवाल लॉन्च किया।

Open in App
ठळक मुद्देसोरेंटो कार भारत में किया कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगी। भारतीय बाजार में किआ सोरेंटो को 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कार निर्माता कंपनी किया सेल्टॉस (Seltos) और कार्निवाल (Carnival) को  भारतीय बाजार में मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए कार कंपनी अब अपना यूटिलिटी व्हीकल पेश करने की तैयारी में है। साउथ कोरिया की कंपनी किया मोटर्स की भारत में कॉम्पैक्ट कैटेगरी की सेल्टॉस और एमपीवी कैटेगरी की कार कार्निवाल मौजूद है। 

किया (KIA) की तैयारी अगले कुछ सालों के भीतर भारत में कई एसयूवी लाने की योजना है। इनमें एक कार सोरेंटो (Sorento) है। इस कार को साल 2021 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। किआ की सोरेंटो कार की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद टोयोटा की फॉर्च्यूनर, होंडा की सीआर-वी, फोर्ड की एंडेवर और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगा।

​किआ ने हाल ही में न्यू-जेनरेशन सोरेंटो एसयूवी से पर्दा उठाया है। सोरेंटो न्यू-जेनरेशन N3 प्लैटफॉर्म पर आधारित है। आने वाली नेक्स्ट जेनरेशन कार्निवाल भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। नई सोरेंटो की डिजाइन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें नया इंटीरियर भी दिया गया है। 

सोरेंटो कार भारत में किया कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगी। पुराने मॉडल की तुलना में नई सोरेंटो का वीलबेस 35mm ज्यादा और इसकी लंबाई 10mm ज्यादा है। नई सोरेंटो के बढ़े व्हीलबेस से पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिलेगा।

​लुकनई सोरेंटो में कंपनी की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, फुल एलईडी हेडलैम्प, अग्रेसिव बंपर और फ्रंट में चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है। एसयूवी फ्लोटिंग रूफ, डायमंड-कट अलॉय व्हील और ड्यूल-टोन विंग मिरर्स के साथ आई है। 

इंटीरियरनई सोरेंटो के इंटीरियर को भी प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस कमांड और नेविगेशन के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सोरेंटो में भी किआ का कनेक्टेटेड कार ऐप्लिकेशन मिलेगा। 

एसयूवी में 12.3-इंच का अडवांस्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12-स्पीकर बोस सराउंड ऑडियो, एंम्बिएंट लाइटिंग और लेदर हीटेड सीट्स जैसे फीचर मिलते हैं। कैमरे के जरिए ब्लाइंड-स्पॉट वॉर्निंग और मल्टी-कलिजन ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर भी इसमें दिए गए हैं।

​पावरभारतीय बाजार में किआ सोरेंटो को 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 198bhp की पावर और 440Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। सोरेंटो के ग्लोबल मॉडल में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

टॅग्स :किया सोरेंटो एसयूवीकिया मोटर्स कारपोरेशनएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान ड्राइवर ने लोगों पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, 2 की मौत; 3 घायल

क्राइम अलर्टJaipur: रिटायर्ट सेना के अधिकारी को कार से कुचलने वाली महिला जमानत पर रिहा, हादसे में 64 वर्षीय शख्स की गई जान

क्राइम अलर्टJaipur hit-and-run: जयपुर में SUV का कहर, शख्स को कुचलकर चालक फरार; लोगों में आक्रोश

क्राइम अलर्टDelhi: तेज रफ्तार SUV का कहर, पैदल चल रहे लोगों को मारी टक्कर, 1 की मौत

ज़रा हटकेVIDEO: होटल के बाहर SUV ने मचाया कोहराम, बैक करते समय होटल के शीशे से टकराई; जान बचाकर भागे लोग

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें