लाइव न्यूज़ :

इंतजार करना नहीं गया खराब, Jeep ने लॉन्च की 9 गियर वाली दो पॉवरफुल कार कंपास, देखें कीमत और स्पेशल फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2020 09:48 IST

जीप कंपास के लिमिटेड प्लस वेरियंट में सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें 8.4 इंच का इंफोटनेमेंट स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, की-लेस एंट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअभी तक सिर्फ जीप कंपास का टॉप मॉडल कंपास ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था।दो नए डीजल वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब इस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है।

जीप (Jeep) ने भारतीय बाजार में कंपास (Compass) एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कंपास की रेंज को बढ़ाते हुए इसको दो वेरियंट लॉन्च किए हैं। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपास लॉन्गीट्यूड (Longitude) और लिमिटेड प्लस (Limited Plus) वैरियंट में उपलब्ध है। 

जीप कंपास के लॉन्गीट्यूड 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 21.96 लाख रुपये है जबकि इसके लिमिटेड प्लस वैरियंट की कीमत 24.99 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों ही वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव (4X4) फीचर दिया गया है। कंपास के दोनों ही वैरियंट BS6 एमिशन पर आधारित हैं। 

कंपास डीजल-ऑटोमैटिक की बुकिंग चालू है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी। जीप कंपास डीजल-ऑटोमैटिक के लॉन्गीट्यूड वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें बीएस6 इंजन, ज्यादा फीचर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम हैं, जिसके चलते इसकी कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल के मुकाबले इतनी ज्यादा है। बात करें लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत तो इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT) के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये अधिक है।

अभी तक सिर्फ जीप कंपास का टॉप मॉडल कंपास ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था। इसकी कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख के बीच है। लेकिन दो नए डीजल वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब इस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है।

कंपास के इन दोनों नए डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर जेनरेट करते हैं। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपस लॉन्गीट्यूड वेरियंट में 17-इंच अलॉय वील्ज, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। 

लिमिटेड प्लस वेरियंट की बात करें तो इसमें आपको सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा 8.4 इंच का इंफोटनेमेंट स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मेमोरी, की-लेस एंट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

टॅग्स :जीप कम्पासजीप कम्पास की कीमतजीप
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेViral Video: कार के स्क्रैप पार्ट्स से एक शख्स ने किया जीप का आविष्कार, फिदा हुए आनंद महिन्द्रा तो दे दी इतनी महंगी गिफ्ट

हॉट व्हील्सभारत में सिर्फ 250 लोग खरीद पाएंगे जीप की कंपास नाइट ईगल कार, जानें कीमत और खासियत

हॉट व्हील्समहिंद्रा की इस कार की बिक्री पर अमेरिका में लगी रोक, जानिए पूरा मामला

हॉट व्हील्सजीप ने लॉन्च की नई एसयूवी Compass, दिया नया इंजन, देखें जबरदस्त फीचर्स

हॉट व्हील्सआ रही हैं ये 4 धांसू SUV कार, फीचर्स और पॉवर की नहीं है कोई कमी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें