अपने बेहतरीन बाइक और कार के लिए पहचानी जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोरेड (BMW Motorrad) ने इंडियन मार्केट में नई बाइक BMW S 1000 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स-टूरर बाइक लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 20.90 लाख रुपये है।
भारत में इस बाइक का सिर्फ एक ही प्रो वेरियंट पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू S 1000 XR Pro को यहां कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU ) यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा।
इंजन/पावरनई BMW S 1000 XR में 999cc, इन-लाइन, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 165bhp की पावर और 9,250rpm पर 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। बाइक में स्लिपर क्लच और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
स्पीडकंपनी के दावे के मुताबिक नई BMW S 1000 XR मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा है।
फीचर्सबीएमडब्ल्यू की इस बाइक में चार राइडिंग मोड- रेन, रोड, डायनैमिक और डायनैमिक प्रो दिए गए हैं। डायनैमिक प्रो मोड में राइडर ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ABS और वीली कंट्रोल सेटिंग्स को कॉन्फिगर कर सकते हैं।
बाइक 6.5-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है। इससे बाइक के सभी मोड और सेटिंग्स ऑपरेट की जा सकती हैं। इस मोटरसाइकल में DTC, हिल स्टार्ट कंट्रोल और बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन अजस्टमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
कलरयह बाइक दो कलर ऑप्शन- आइस ग्रे और रेसिंग रेड में उपलब्ध है। बाइक की सीट हाइट 840mm है। इसका वजन (कर्ब वेट) 226 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 20-लीटर है। मार्केट में इसकी टक्कर डुकाटी मल्टीस्ट्रेड 1260 S बाइक से होगी।