दो वेरिएंट और 5 ट्रिम में लॉन्च होगी 2018 Hyundai Santro, जानें अन्य खूबियां

By सुवासित दत्त | Published: October 11, 2018 01:01 PM2018-10-11T13:01:53+5:302018-10-11T13:01:53+5:30

2018 Hyundai Santro का मुकाबला Tata Tiago, Maruti Suzuki Celerio और Renault Kwid 1.0 जैसी कारों से होगा। 

2018 Hyundai Santro To Come In 5 Trims; 2 Variants | दो वेरिएंट और 5 ट्रिम में लॉन्च होगी 2018 Hyundai Santro, जानें अन्य खूबियां

दो वेरिएंट और 5 ट्रिम में लॉन्च होगी 2018 Hyundai Santro, जानें अन्य खूबियां

2018 Hyundai Santro से पर्दा हट चुका है। 2018 Hyundai Santro को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक 2018 Hyundai Santro 2 वेरिएंट और 5 ट्रिम में लॉन्च होगी। इस कार को सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया जाएगा।

2018 Hyundai Santro कंपनी की पहली कार होगी जिसे AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस किया जाएगा। कार में 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 68 बीएचपी का पावर और 99Nm का टॉर्क देगा। कार के टॉप-एंड Asta मॉडल को AMT यूनिट से लैस किया जाएगा। इस ट्रिम में रिवर्स कैमरा, रियर एयर कॉन वेंट्स और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा होगा। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी होगी।

इसके अलावा 2018 Hyundai Santro में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। खबर है कि कार का एएमटी वर्जन अपने स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 30,000 रुपये महंगा होगा। 2018 Hyundai Santro का मुकाबला Tata Tiago, Maruti Suzuki Celerio और Renault Kwid 1.0 जैसी कारों से होगा। 

कंपनी का दावा है कि 2018 Hyundai Santro 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वही, इसका सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगा। 2018 Hyundai Santro अपने पिछले मॉडल से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। नई ह्युंडई सैंट्रो 3,610mm लंबी, 1,645mm चौड़ी, 1,560mm ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 2,400mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160mm होगा।

Web Title: 2018 Hyundai Santro To Come In 5 Trims; 2 Variants

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे