भारत में लॉन्च के लिए Kia Motors ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कंपनी ने बुधवार को ही Kookhyun Shim को भारत में अपना सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। इसी बीच कंपनी की फ्लैगशिप 7-सीटर एसयूवी Kia Sorento को रोड टेस्ट के दौरान भारत में पहली बार नज़र आई है। इस कार को आंध्र प्रदेश में देखा गया है।
टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही Kia Sorento पर आंध्र प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा था। कंपनी ने Kia Sorento को पिछले साल अगस्त में शोकेस किया गया था। इस एसयूवी को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इंटरनेशन मार्केट में 2017 Kia Sorento का मुकाबला Hyundai Santa Fe और Skoda Kodiaq से है। इस एसयूवी में 2.2-लीटर, 188 बीएचपी पेट्रोल, 2.0-लीटर, 185 बीएचपी डीज़ल और एक 2.2-लीटर, 200 बीएचपी डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इन तीनों इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जाएगा। इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगा होगा।
गौरतलब है कि Kia Motors ने भारत में करीब 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किया है। ये प्लांट 536 एकड़ में फैला होगा। ये प्लांट सालाना 3 लाख यूनिट तैयार करेगा।
फोटो क्रेडिट - autocarindia.com