Coronavirus के चलते जुलाई में संभव नहीं टोक्यो ओलंपिक, सेबेस्टियन कू ने IOC अध्यक्ष को लिखा खत
By भाषा | Updated: March 23, 2020 13:44 IST2020-03-23T13:44:10+5:302020-03-23T13:44:10+5:30
अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक और फील्ड महासंघ के प्रमुख सेबेस्टियन कू ने रविवार को ट्रैक और फील्ड के दुनिया भर के अधिकारियों से बातचीत के बाद यह पत्र भेजा है।

Coronavirus के चलते जुलाई में संभव नहीं टोक्यो ओलंपिक, सेबेस्टियन कू ने IOC अध्यक्ष को लिखा खत
अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक और फील्ड महासंघ के प्रमुख सेबेस्टियन कू ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को पत्र लिखकर कहा है कि जुलाई में ओलंपिक कराना ना तो मुनासिब है और ना ही उचित। कू ने रविवार को ट्रैक और फील्ड के दुनिया भर के अधिकारियों से बातचीत के बाद यह पत्र भेजा।
इससे पहले आईओसी ने ऐलान किया कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक को लेकर चार सप्ताह में फैसला लिया जाएगा।
कू ने कहा कि अधिकांश देशों ने अपने नागरिकों को घरों के भीतर रहने के निर्देश दिये हैं लिहाजा ऐसे में एथलीटों का अभ्यास करना ठीक नहीं होगा। उन्होने दोहराया कि कोई नहीं चाहता कि ओलंपिक स्थगित हो लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा की कीमत पर खेल नहीं हो सकते।