एशियन गेम्स: हिमा दास ने 400 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता सिल्वर, मोहम्मद अनस ने भी नहीं तोड़ी उम्मीद

By विनीत कुमार | Updated: August 26, 2018 18:23 IST2018-08-26T18:23:45+5:302018-08-26T18:23:45+5:30

पुरुषों के 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अनस ने 45.69 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

asian games 2018 hima das and muhammed anas wins silver in 400 meter race | एशियन गेम्स: हिमा दास ने 400 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता सिल्वर, मोहम्मद अनस ने भी नहीं तोड़ी उम्मीद

हिमा दास (फोटो- एएफपी)

जकार्ता, 26 अगस्त: भारत की महिला एथलीट 20 साल की हिमा दास ने अपना शानदार लय बरकरार रखते हुए इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 400 मीटर स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीत लिया है। हिमा ने रविवार को फाइनल में 50.79 सेकेंड का समय निकालते हुए ने केवल दूसरा स्थान हासिल किया बल्कि दो दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। हिमा ने शनिवार को 51 .00 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने 2004 में चेन्नई में मनजीत कौर (51.05 सेकेंड) के बनाए 14 साल पुराने रिकार्ड में सुधार किया। वहीं, पुरुष वर्ग में मोहम्मद अनस याहिया ने भी 400 मीटर का रजत पदक जीता।


महिला इवेंट में बहरीन की सल्वा नासिर ने इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल नये एशियाई रिकॉर्ड 50.09 सेकेंड के साथ अपनी झोली में डाला। ब्रॉन्ज कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को मिला। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला। वहीं, भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान से संतोष करना पड़ा। निर्मला ने 52.96 सेकेंड का समय लिया। 

पुरुषों के 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अनस ने 45.69 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं, बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला। 400 मीटर रेस में अनस के अलावा भारत के राजीव अरोकिया ने 45.84 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे। 

दूसरी ओर दुती चंद ने सेमीफाइनल एक में 11 .43 सेकेंड के समय के साथ महिला 100 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अनु राघवन ने महिला 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में जगह बनाई। केरल की इस 25 साल की खिलाड़ी हीट दो में तीसरा सबसे तेज समय निकाला और वह 56.77 सेकेंड के साथ ओवरऑल भी तीसरे स्थान पर रही।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: asian games 2018 hima das and muhammed anas wins silver in 400 meter race

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे