जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: June 17, 2021 22:19 IST2021-06-17T22:19:53+5:302021-06-17T22:19:53+5:30

Zambia's first president, Kenneth Kaunda, dies at the age of 97 | जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन

जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन

लुसाका (जांबिया), 17 जून (एपी) जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह घोषणा देश के राष्ट्रपति एडवर्ड लुंगु ने बृहस्पतिवार की शाम को फेसबुक पर की।

कौंडा के बेटे कामरांगे कौंडा ने भी बृहस्पतिवार को फेसबुक पर उनके निधन की सूचना दी।

कौंडा के बेटे ने लिखा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि एमजी अब नहीं रहे। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।’’ एमजी शब्द का इस्तेमाल बड़ों के सम्मान में किया जाता है।

उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अधिकारियों ने बताया कि उनका न्यूमोनिया का इलाज चल रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के मामलों में काफी इजाफा हुआ है और देश के प्रथम राष्ट्रपति को माइना सोको मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था जो सेना का अस्पताल है।

कौंडा उस आंदोलन के नेता थे जिस कारण जांबिया में अंग्रेजों का औपनिवेशिक शासन समाप्त हुआ और वह 1964 में जांबिया के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zambia's first president, Kenneth Kaunda, dies at the age of 97

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे