मानव मूत्र का बेहतर इस्तेमाल, मूत्र से बनाई दुनिया की पहली ईंट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 16, 2018 08:21 IST2018-11-16T08:21:04+5:302018-11-16T08:21:58+5:30

पेशाब की मदद से इस ईंट को बनाने की तकनीक समुद्र में सींप के प्राकृतिक निर्माण जैसी ही है जिसे बनने में छह से आठ दिन का समय लगता है. 

World's First Human Urine Brick made in South Africa | मानव मूत्र का बेहतर इस्तेमाल, मूत्र से बनाई दुनिया की पहली ईंट

मानव मूत्र का बेहतर इस्तेमाल, मूत्र से बनाई दुनिया की पहली ईंट

केपटाउन, 16 नवंबर: दक्षिण अफ्रीका की एक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मानव मूत्र की मदद से ईंट बनाने में सफलता हासिल की है. पर्यावरण अनुकूल इमारत निर्माण सामग्री की तलाश में यह नया आविष्कार है. भविष्य में मानव मूत्र के बेहतर इस्तेमाल की उम्मीद की जा सकती है और यह नए घरों या कार्यालयों की इमारत के निर्माण में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

यह नई खोज केपटाउन यूनिवर्सिटी के दो छात्रों और एक शिक्षक की दिमाग की उपज है. सरकारी जल अनुसंधान परिषद से अनुदान मिलने पर पिछले साल कृत्रिम यूरिया की मदद से इसकी व्यावहारिकता का अध्ययन कराया गया. इसके बाद अध्ययन में मानव मूत्र का इस्तेमाल किया गया. शिक्षक डायलॉन रानडॉल ने कहा, मैं हमेशा से यह जानने का उत्सुक था कि हम इसी काम के लिए मूत्र का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा सकता.

इसका जवाब है कि हां, हम कर सकते हैं. इसके एक साल बाद, उन्होंने प्रयोगशाला में पहली जैव-ईंट सफलतापूर्वक बनाई.

समुद्र में सींप के प्राकृतिक निर्माण जैसी प्रक्रिया अनुसंधानकर्ताओं को आशा है कि दुनिया में अपनी तरह के पहले आविष्कार में जैव-ईंटें बेहतर विकल्प की संभावना खोल सकती हैं. पेशाब की मदद से इस ईंट को बनाने की तकनीक समुद्र में सींप के प्राकृतिक निर्माण जैसी ही है जिसे बनने में छह से आठ दिन का समय लगता है. 

Web Title: World's First Human Urine Brick made in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे