पति के पासपोर्ट पर ब्रिटेन से नई दिल्ली पहुंची महिला, भारत ने पहुंचाया दुबई, जानिए क्या है मामला

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 3, 2018 09:24 AM2018-05-03T09:24:30+5:302018-05-03T09:26:20+5:30

मैनचेस्टर के रूशोलमे इलाके में अलंकार बुटिक चलाने वाली गीता मोधा 23 अप्रैल को एक व्यापारिक यात्रा पर अपने पति दिलीप का पासपोर्ट लेकर हवाईअड्डा के लिए रवाना हो गई थी।

Woman arrived from India on her husband's passport from India, India delivered to Dubai, know what is the matter | पति के पासपोर्ट पर ब्रिटेन से नई दिल्ली पहुंची महिला, भारत ने पहुंचाया दुबई, जानिए क्या है मामला

पति के पासपोर्ट पर ब्रिटेन से नई दिल्ली पहुंची महिला, भारत ने पहुंचाया दुबई, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली/मैनचेस्टर, 3 मई। भारतीय मूल की एक महिला कारोबारी अपने पति के पासपोर्ट के जरिए ब्रिटेन के मैनचेस्टर से दुबई होते हुए नई दिल्ली पहुंच गई। सुरक्षा में हुई ये बड़ी चूक न तो ब्रिटेन में पकड़ी गई न ही दुबई में किसी के समझ आई। हांलाकि नई दिल्ली पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों को घालमेल लगने पर उन्होंने जब ठीक से जांच की तो उन्हें ये बात समझ आई। 

मामला सामने आने के बाद अब अमीरात एयरलाइन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। मैनचेस्टर के रूशोलमे इलाके में अलंकार बुटिक चलाने वाली गीता मोधा 23 अप्रैल को एक व्यापारिक यात्रा पर गलती से अपने पति दिलीप का पासपोर्ट लेकर हवाईअड्डा के लिए रवाना हो गई। मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज के मुताबिक 55 वर्षीय गीता चेक इन करने और विमान में बैठने में कामयाब रही। मोधा दुबई में कुछ समय के पड़ाव पर रुकने के बाद नई दिल्ली पहुंची।

गीता ओवरसीज इंडियन सिटीजन (ओसीआई ) कार्ड धारक है और उन्हें दिल्ली आव्रजन में अपना पासपोर्ट पेश करना था, लेकिन उन्हें भारत में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने अखबार से कहा है कि यह चिंताजनक है कि यात्रियों की जांच उपयुक्त तरीके से नहीं की जा रही है, वे कहते हैं कि हवाईअड्डों पर सुरक्षा बहुत सख्त है लेकिन आप 2018 में भी ऐसा कर सकते हैं।

भारतीय अधिकारियों ने गीता को वापस दुबई भेजने का इंतजाम किया ताकि वह अपने पासपोर्ट का इंतजार कर सकें जो एयरलाइन उनके लिए लेकर आया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी एयरलाइनों की तरह हमने हवाईअड्डा संचालकों के साथ करीबी समन्वय के साथ काम करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पासपोर्ट जांच से जुड़े सभी नियमों को बहुत गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च मानदंडों का पालन ठीक से नहीं किया गया। हम श्रीमती मोधा से माफी मांगते हैं।

Web Title: Woman arrived from India on her husband's passport from India, India delivered to Dubai, know what is the matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे