विलियम, हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:27 IST2021-06-30T18:27:24+5:302021-06-30T18:27:24+5:30

William, Harry to unveil statues of Princess Diana | विलियम, हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

विलियम, हैरी राजकुमारी डायना की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

लंदन, 30 जून (एपी) ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और हैरी अपनी मां राजकुमारी डायना की 60वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को उनकी याद में एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

प्रतिमा का अनावरण बृहस्पतिवार को महल के संकेन गार्डन में किया जाएगा। प्रतिमा को कैंब्रिज के ड्यूक विलियम और ससेक्स के ड्यूक हैरी द्वारा कुछ वर्ष पहले स्थायी स्मारक के तौर पर महल में मंजूरी दी गयी थी।

अपनी मां की असामयिक मृत्यु के बाद ये दोनों कभी बहुत करीब थे और उन्होंने एक दूसरे का समर्थन भी किया था और अपने शाही कर्तव्यों की शुरुआत करते हुए मिलकर काम किया। लेकिन संबंधों में तब तनाव आ गया जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में अपने नए घर से हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने नस्लवाद और अंसवेदनशीलता के आरोप लगाये गये थे। विलियम ने लंदन में इन आरोपों से शाही परिवार का बचाव किया।

एक इतिहासकार और ‘‘बैटल ऑफ ब्रदर्स: विलियम, हैरी एंड द इनसाइड स्टोरी ऑफ ए फ़ैमिली इन टमल्ट’’ के लेखक रॉबर्ट लेसी का कहना है कि लोगों को संकट के त्वरित समाधान की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि दो लोग मूल मान्यताओं पर लड़ रहे हैं। विलियम राजशाही की रक्षा कर रहे है और हैरी अपनी पत्नी की रक्षा कर रहे है।

गौरतलब है कि पेरिस में 31 अगस्त 1997 को जब डायना की कार दुर्घटना में मौत हुई थी तब ये दोनों राजकुमार 15 और 13 साल के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: William, Harry to unveil statues of Princess Diana

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे