भारत और चीन के साथ मित्रवत और संतुलित संबंध बनाने की दिशा में काम करूंगा: नेपाल के विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: September 22, 2021 20:50 IST2021-09-22T20:50:49+5:302021-09-22T20:50:49+5:30

Will work towards building friendly and balanced relations with India and China: Foreign Minister of Nepal | भारत और चीन के साथ मित्रवत और संतुलित संबंध बनाने की दिशा में काम करूंगा: नेपाल के विदेश मंत्री

भारत और चीन के साथ मित्रवत और संतुलित संबंध बनाने की दिशा में काम करूंगा: नेपाल के विदेश मंत्री

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 सितंबर नेपाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री नारायण खड़का ने बुधवार को कहा कि वह भारत और चीन के साथ मित्रवत तथा संतुलित संबंध बनाने और विदेश संबंधों से जुड़े मामलों पर राजनीतिक दलों के साथ राष्ट्रीय सहमति बनाने की दिशा में काम करेंगे।

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली सरकार की अनुशंसा पर खड़का की नियुक्ति की। राष्ट्रपति ने बुधवार को शीतल निवास पर एक आधिकारिक समारोह में खड़का (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह अपने दोनों पड़ोसी मुल्कों भारत और चीन के साथ बेहद मित्रवत,सुलभ और संतुलित संबंध सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे।

‘माई रिपब्लिका वेबसाइट’ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री ने कहा कि किसी देश की विदेश नीति किसी एक विशेष राजनीतिक दल की नहीं होती और वह विदेश संबंधों से जुड़े मामलों पर अन्य राजनीतिक दलों के साथ राष्ट्रीय सहमति बनाने की दिशा में काम करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बालुवतार में देउबा के आवास पर सत्तारूढ़ पार्टी के गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री ने नेपाल के नए विदेश मंत्री के तौर पर खड़का के नाम का प्रस्ताव रखा था।

खड़का ने पुणे में एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। अभी तक विदेश मंत्री का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था।

देउबा के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी विदेश मंत्री का पद रिक्त था। खड़का की नियुक्ति से सरकार में अब देउबा और एक राज्य मंत्री समेत कुल सात मंत्री हैं।

खड़का 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टराई के सलाहकार रहे थे। वह 2014 में शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work towards building friendly and balanced relations with India and China: Foreign Minister of Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे