Corona virus: संक्रमण बाद होने वाली परेशानियों पर WHO की सलाह, बूस्टर डोज पर भी कही ये बात

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 5, 2021 14:36 IST2021-08-05T14:22:43+5:302021-08-05T14:36:36+5:30

WHO के मुताबिक लॉन्ग कोविड, इस महामारी के सबसे रहस्यमय पहलुओं में से एक है. कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होने आने के बाद महामारी से शरीर को हुए नुकसान का आकलन और फिर इलाज मुश्किल काम है. इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संक्रमण के बाद परेशानियों से दो-चार हो रहे लोगों को चिकित्सकीय परिक्षण कराते रहने की सलाह दी है.

WHO warns about post Covid complications, asks to avoid booster dose for now | Corona virus: संक्रमण बाद होने वाली परेशानियों पर WHO की सलाह, बूस्टर डोज पर भी कही ये बात

Corona virus: संक्रमण बाद होने वाली परेशानियों पर WHO की सलाह, बूस्टर डोज पर भी कही ये बात

HighlightsLong Covid को लेकर WHO चिंतितदुनियाभर में पैर पसार चुका है डेल्टा वेरिएंटबूस्टर डोज को लेकर WHO का सुझाव

दुनियाभर में अब तक मिले कोविड-19 केसेस की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई है. इन आंकड़ों पर चिंता जताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनियाभर में लोग अभी भी लॉन्ग कोविड यानी पोस्ट कोविड समस्याओं से पीड़ित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के संक्रमण के बाद की परेशानियों से जूझ रहे लोगों से लगातार चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया है.

Long Covid को लेकर WHO चिंतित

WHO के मुताबिक लॉन्ग कोविड, इस महामारी के सबसे रहस्यमय पहलुओं में से एक है. संक्रमन से उबरने और कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, महामारी से शरीर को हुए नुकसान का आकलन और फिर इलाज मुश्किल काम है. इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संक्रमण के बाद परेशानियों से दो-चार हो रहे लोगों को चिकित्सकीय परिक्षण कराते रहने की सलाह दी है. दुनियाभर में तेजी से फैले कोविड के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने बाद खासी सावधानी बरतने पर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जोर दिया.

दुनियाभर में पैर पसार चुका है डेल्टा वेरिएंट

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की कोविड -19 तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कोविड के बाद का यह सिंड्रोम, या लॉन्ग कोविड, एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में WHO गंभीर रूप से चिंतित है."

बीते एक हफ्ते में सबसे अधिक मामले अमेरिका (543,420 नए मामले), भारत (283,923 नए मामले) और इंडोनेशिया (273,891 नए मामले) में सामने आए है. WHO के मुताबिक ब्राजील और ईरान में भी हालात चिंताजनक बने हुए है. 

बूस्टर डोज को लेकर WHO का सुझाव

वैक्सीन को लेकर बढ़ती असामनता के बीच WHO ने अमीर देशों से फिर एक बार कोरोना वायरस की बूस्टर डोज पर फिलहाल के लिए रोक लगाने का आग्रह किया है. WHO ने इन देशों से सितंबर तक ऐसा करने को कहा है, ताकि तब तक गरीब देशों में कम से कम 10 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो जाए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक यह सिद्ध नहीं हुआ है कि वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगों को बूस्टर डोज देना संक्रमण का प्रसार रोकने में प्रभावी हैं या नहीं.

Web Title: WHO warns about post Covid complications, asks to avoid booster dose for now

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे